scorecardresearch
 

सूरत की ड्रेनेज लाइन में मिले 500 के पुराने नोट

बताया जाता है कि कपोदरा इलाके के रत्नज्योति सोसाइटी के बाहर ड्रेनेज लाइन की सफाई का काम किया जा रहा था. उसी दौरान ड्रेनेज लाइन से सफाई कर रहे मजदूरों को नजर आया.

Advertisement
X
नाले में मिले नोट
नाले में मिले नोट

Advertisement

नोटबंदी को आज एक माह हो रहा है. इस बीच देशभर में कई जगहों पर पुराने नोट कूड़े-कचरे से बाहर आने का मामला सामना आया है. गुजरात के सूरत में भी ऐसा ही कुछ देखने को तब मिला जब ड्रेनेज लाइन की सफाई कर रहे मजदूरों को बड़े पैमाने पर 500 रुपये की नोट के टुकड़े मिले.

बताया जाता है कि कपोदरा इलाके के रत्नज्योति सोसाइटी के बाहर ड्रेनेज लाइन की सफाई का काम किया जा रहा था. उसी दौरान ड्रेनेज लाइन से सफाई कर रहे मजदूरों को नजर आया. जिसे देखकर हर कोई हैरान था, हालांकि मजदूरों ने कूड़े कचड़े के साथ नोट के टुकड़े भी बोरे में भरकर साथ ले गए. माना जा रहा है कि 500 रुपयों के सैकड़ों नोट ड्रेनेज से बहकर आये थे. लेकिन, यह नोट असली हैं या नकली है ?? ये नोट कहा से आये इसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

Advertisement

गौरतलब  है कि नोटबंदी के बाद से ही देशभर से पुराने नोटों का नहर, सड़क या कूड़े में मिलना आम सा हो गया है.

Advertisement
Advertisement