scorecardresearch
 

वडोदरा में बालकनी से गिरने पर अमेरिकी टूरिस्ट की मौत

अमेरिका से भारत घूमने आए 47 साल के जॉर्ज जोजफ की मौत हो गई है. जॉजफ के बालकनी से नीचे गिर जाने से उनकी मौत हो गई. जॉजफ अपने कुत्ते के साथ खेल रहे थे. तभी अचानक उनका पैर फिसला वो गिर गए.

Advertisement
X
अमेरिकी नागरिक की मौत
अमेरिकी नागरिक की मौत

Advertisement

अमेरिका से भारत घूमने आए 47 साल के जॉर्ज जोजफ की मौत हो गई है. जॉजफ के बालकनी से नीचे गिर जाने से उनकी मौत हो गई. जॉजफ अपने कुत्ते के साथ खेल रहे थे. तभी अचानक उनका पैर फिसला वो गिर गए.

पहली मंजिल से पैर फिसला
जॉजफ का पहली मंजिल की बाककानी से पैर फिसला और वो सीधा नीचे गिर गए. उन्हें जल्दी से अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

अमेरिका से भारत घूमने आए थे
जॉजफ दो महीने पहले अपनी 71 साल की मां के साथ गुजरात के वडोदरा में घूमने आए थे. उन्होंने वडोदरा के मांजलपुर इलाके में घर लिया था. मांजलपुर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि ये हादसा था या फिर कोई दर्घटना

Advertisement
Advertisement