अमेरिका से भारत घूमने आए 47 साल के जॉर्ज जोजफ की मौत हो गई है. जॉजफ के बालकनी से नीचे गिर जाने से उनकी मौत हो गई. जॉजफ अपने कुत्ते के साथ खेल रहे थे. तभी अचानक उनका पैर फिसला वो गिर गए.
पहली मंजिल से पैर फिसला
जॉजफ का पहली मंजिल की बाककानी से पैर फिसला और वो सीधा नीचे गिर गए. उन्हें जल्दी से अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
अमेरिका से भारत घूमने आए थे
जॉजफ दो महीने पहले अपनी 71 साल की मां के साथ गुजरात के वडोदरा में घूमने आए थे. उन्होंने वडोदरा के मांजलपुर इलाके में घर लिया था. मांजलपुर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि ये हादसा था या फिर कोई दर्घटना