गुजरात के सूरत में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, पुलिस थाने से महज 600 मीटर की दूरी पर मंगलवार करीब 4 से 5 बजे के बीच डायमंड कारोबार के लिए एसेसरीज और हार्ट स्टेंड बनाने वाली कंपनी के कर्मचारियों को बदमाशों ने निशाना बनाया. एक लुटेरा आयकर विभाग का अधिकारी बनकर उनके पास आया है और एक करोड़ रुपये लूटकर फरार हो गया.
पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़ितों ने बताया कि बदमाश आयकर विभाग अधिकारी बनकर आए थे. ईको गाड़ी में बैठकर चारों कर्मचारियों पर पिस्तौल तान दी थी फिर एक करोड़ रुपये लूटकर फरार हो गए. लूट की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सहजानंद टेक्नोलॉजी कंपनी में कैशियर का काम करने वाले किशोर धीरज लाल दुधात ने एक करोड़ रुपये नकद की लूट का मामला दर्ज कराया है.
8 नहीं एक करोड़ 4 लाख रुपये की हुई थी लूट
इस मामले पर डीसीपी पिनाकिन परमार ने बताया कि सहजानंद टेक्नोलॉजी डायमंड से संबंधित एसेसरीज बनाती है. उसके चार कर्मचारी कतारगाम इलाके से इको कार में सवार होकर महीधरपुरा इलाके में सेफ डिपोजिट करने निकले थे. तभी एक अज्ञात शख्स ने खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताया.
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इसके बाद इको कार समेत सभी को किडनैप कर अपने साथ ले गया. चारों को अलग-अलग उतारा और फिर एक करोड़ रुपये और ईको गाड़ी को लेकर फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि इससे पहले 8 करोड़ रुपये लूट की बात सामने आई थी. लेकिन शिकायतकर्ता ने किशोर धीरज लाल दुधात बताया कि 1 करोड़ 4 लाख की लूट हुई है.