केंद्र सरकार के तमाम उपायों के बावजूद प्याज की कीमतें कम नहीं हो रही है. लोकल मार्केट में प्याज की कीमत 120 से 150 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है. प्याज की आसमान छूती कीमतों के बीच गुजरात की आर्थिक राजधानी सूरत में प्याज की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
सूरत के पालनपुर पाटिया इलाके में स्थित सब्जी मंडी से गुरुवार दोपहर 250 किलो प्याज अचानक गायब हो गई. सब्जी बेचने वाले प्रह्लाद भाई कई साल से इसी मंडी में सब्जी का व्यापार करते हैं, लेकिन कभी भी सब्जी ऐसे गायब नहीं हुई.
यह पहली बार था कि यहां सुबह रखी गई प्याज शाम होते-होते गायब हो गई. जब आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो पाया कि प्याज की चोरी हो गई है. प्रह्लाद भाई ने बताया कि ये पहली बार है कि इस तरह से मार्केट में रखी प्याज की एक-दो नहीं बल्कि 50-50 किलो की 5 बोरियां गायब हो गई हैं. इससे उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक तौर पर भी झटका लगा है.
मंडी में प्याज की चोरी की शिकायत के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने से पता चला कि दुकान के सामने रखी प्याज की 50-50 किलो की 5 बोरियां चोर लेकर भागे हैं. फिलहाल पुलिस चोर का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है.
सेब से दोगुने दाम में बिक रहा प्याज
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्याज सेब से दोगुने दाम में बिक रहा है. सेब जहां 40 से 60 रुपये किलो मिल रहा है वहीं प्याज की कीमत 80 से 100 रुपये हो गई है. दिल्ली के आजादपुर मंडी में पिछले साल 28 नवंबर 2018 में प्याज का थोक भाव जहां 2.50-15 रुपये प्रति किलो था वहां गुरुवार को 29-57.50 रुपये प्रति किलो था. वहीं दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में खुदरा प्याज 70-100 रुपये प्रति किलो बिक रहा था.