scorecardresearch
 

Video: हाथों में तलवारें और डंडे लेकर खुलेआम तोड़फोड़... घटना CCTV में कैद

कृष्णानगर में शुक्रवार की रात हाथों में तलवारें, डंडे और पाइप लेकर खुलेआम तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस का कहना है कि अजीत सिंह की शिकायत के आधार पर धामा बराड़ और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अपहरण की शिकायत भी दर्ज की गई है. वाहन में तोड़फोड़ की शिकायत भी दर्ज की गई है.

Advertisement
X
मर्सिडीज कार समेत कुछ अन्य कारों में तोड़फोड़.
मर्सिडीज कार समेत कुछ अन्य कारों में तोड़फोड़.

अहमदाबाद के कृष्णानगर में शुक्रवार की रात हाथों में तलवारें, डंडे और पाइप लेकर खुलेआम तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि जब रात में यह तोड़फोड़ हो रही थी, तब अहमदाबाद पुलिस की एक पेट्रोलिंग टीम महज 100 मीटर की दूरी से गुजर रही थी, लेकिन पुलिसकर्मियों को 100 मीटर दूर हो रही तोड़फोड़ का अहसास नहीं हुआ और वे आगे बढ़ गए. 

Advertisement

इस पूरे मामले को लेकर कृष्णानगर थाने के पीआई अभिषेक धवन ने बताया कि किशोर सिंह राठौड़ के बेटे अजीत सिंह की शिकायत के आधार पर धामा बराड़ और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अपहरण की शिकायत भी दर्ज की गई है. वाहन में तोड़फोड़ की शिकायत भी दर्ज की गई है. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. 

ये भी पढ़ें- गुजरात में कहर बरपा रही बारिश, अगले 5 दिन रहें सावधान! इन जिलों में भारी बरसात का अलर्ट

कृष्णनगर पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक, कुख्यात शराब तस्कर किशोर सिंह राठौड़ का बेटा अजीत सिंह गुरुवार रात को होटल बंद करके घर जा रहा था. वह जब रात के डेढ़ बजे श्याम विहार सोसायटी के गेट पर पहुंचा तब अचानक एक मर्सिडीज ड्राइवर ने उस पर डिपर मारी. तभी अजीत सिंह ने गाड़ी रोकी और पूछा कि डिपर क्यों मारा. 

Advertisement

देखें वीडियो...

इसके बाद कार में सवार एक शख्स ने बाहर निकलकर अजीत सिंह के सिर पर डंडे से हमला कर दिया था. जिसके बाद कार में बैठे दूसरे शख्स ने किसी को फोन किया और कुछ ही मिनटों में एक और कार आई. जिसमें कुख्यात धमा बराड़ और उसके दो साथियों ने अजीत सिंह को अपनी कार में अगवा कर लिया और कुछ दूर ले जाकर अजीत सिंह को दोबारा पीटा था.

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद से मुंबई जा रही डबल डेकर ट्रेन का डिब्बा हुआ अलग, यात्रियों में मचा हड़कंप

जैसे ही इस बात की जानकारी अजीत सिंह के पिता किशोर सिंह राठौर को लगी, तो उन्होंने धामा बराड़ और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी. इसके बाद कुख्यात धामा बराड़ की मर्सिडीज कार समेत कुछ अन्य कारों में तोड़फोड़ की गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement