गुजरात में फिर से कमल खिल सकता है. एबीपी न्यूज के ओपिनियन पोल के मुताबिक गुजरात में अभी चुनाव हुए तो बीजेपी को पिछले चुनाव से भी बड़ी कामयाबी मिल सकती है. ओपिनियिन पोल के मुताबिक गुजरात के कुल 182 विधानसभा सीटों में से बीजेपी की झोली में 144 से 152 सीटें जा सकती हैं. जबकि कांग्रेस को महज 26 से 32 सीट पर संतोष करना पड़ सकता है. अन्य के खाते में 3 से 7 सीटें जा सकती हैं.
दरअसल फिलहाल गुजरात विधानसभा में बीजेपी के 115 सदस्य हैं. यानी मौजूदा ओपिनियन पोल में बीजेपी चौथी बार गुजरात में सरकार बनाने की राह पर है. वहीं कांग्रेस की जमीन लगातार खिसकती जा रही है. इस सर्वे में साफ है कि कांग्रेस की हालत पहले से और खराब होगी.
वोट फीसदी में बीजेपी को इजाफा
अगर वोट फीसदी की बात की जाए तो सर्वे में गुजरात के चारों इलाकों में बीजेपी को शानदार कामयाबी मिल सकती है. सर्वे की मानें तो उत्तरी गुजरात के 53 सीटों पर बीजेपी को 59 फीसदी वोट मिलने की संभावना है जबकि कांग्रेस को महज 33 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. वहीं कच्छ-सौराष्ट्र के 54 सीटों पर बीजेपी को 65 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबकि कांग्रेस को यहां महज 26 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
अगर बात मध्य गुजरात की जाए तो यहां की 40 सीटों पर भी बीजेपी को 56 फीसदी वोट और कांग्रेस को मात्र 30 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. इसके अलावा दक्षिण गुजरात की 35 सीटों पर भी बीजेपी को 54 और कांग्रेस के खाते में 27 फीसदी वोट जाता दिख रहा है, यानी गुजरात के चारों इलाके में बीजेपी को 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिलता दिख रहा है. वहीं ओपिनियन पोल में केजरीवाल और हार्दिक पटेल का भी कोई असर नहीं दिखा.