गुजरात दंगो पर नरेंद्र मोदी को मिली क्लीन चिट पर आज मजिस्ट्रेट अदालत का फैसला आ सकता है. मामले को बंद करने की रिपोर्ट के खिलाफ जाकिया जाफरी ने याचिका डाली है.
एसआईटी ने 2002 के सांप्रदायिक दंगा मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और 58 अन्य को क्लीनचिट दी है. मजिस्ट्रेट बीजे गनात्रा ने इससे पहले कहा था कि वह 28 अक्टूबर को फैसला सुनाएंगे लेकिन बाद में 2 दिसंबर की तारीख तय की गई और फिर इसके बाद तारीख बढ़ाकर 26 दिसंबर कर दी गई.
गोधरा दंगे के बाद 2002 के दौरान गुलबर्ग सोसाइटी हत्याकांड मामले में जाकिया जाफरी के पति और पूर्व कांग्रेसी सांसद एहसान जाफरी समेत 69 लोग मारे गए थे.