आजकल की पीढ़ी होटल या रेस्टोरेंट से ऑनलाइन ऑर्डर देकर खाना मंगाती है. यदि आप भी ऑनलाइन ऑर्डर देकर खाना मंगाने के शौकीन हैं, तो गुजरात के सूरत से आई इस खबर को जरा देख लें. यहां जन्म दिन को सेलिब्रेट करने के लिए सूरत के चार दोस्तों ने ऑनलाइन ऑर्डर देकर बहेरोज रेस्टोरेंट से वेज खाना मंगाया था.
ऑर्डर भेजने वाले बहेरोज रेस्टोरेंट ने पनीर टिक्का के पार्सल में ऊपर से पनीर टिक्का और नीचे चिकन पार्सल भेज दिया था. आधा पार्सल खाने के बाद युवकों को इस बात का एहसास हुआ कि वह वेज के चक्कर में नॉनवेज खा गए हैं. इसके बाद उन्होंने घटना का वीडियो बनाया और रेस्टोरेंट में जाकर दिखाया. मगर, कोई उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हुआ.
दोस्तों को दी थी जन्मदिन की पार्टी
मामला बढ़ते देख और हिंदू संगठनों के दबाव के बाद रेस्टोरेंट की तरफ से माफी मांगी गई. मिलिंद जैन ने बताया कि उनका जन्म दिन था. लिहाजा, उनके दोस्त कनैया अग्रवाल और दो दोस्तों ने पार्टी मांगी थी. मिलिंद जैन ने पार्टी देने के लिए स्वीगी में ऑनलाइन ऑर्डर दे दिया.
मिलिंद जैन ने बताया कि स्विगी से ऑनलाइन दिए गए इस ऑर्डर में पनीर टिक्का, लच्छा पराठा, जायकेदार पनीर, मिंट रायता, गाजर हलवा सहित सभी वेज आईटम मंगवाए गए थे. इस ऑर्डर का इन्होंने 813 रुपये का बिल भी चुकाया था. जब सभी दोस्तों ने खाना शुरू किया, तो पनीर टिक्का मसाला में ऊपर पनीर और नीचे चिकन निकलता देख सभी चौंक गए.
गलती मानने को तैयार नहीं था दुकानदार
इसके बाद इन लोगों ने अपने ही घर में मोबाइल से वीडियो शूट किया और बताया कि किस तरह से बेहरोज फ़ूड ने उन्होंने वेज पनीर टिक्का की जगह नॉनवेज भर कर भेजा है. इसके बाद उन्होंने वहां जाकर शिकायत की, तो वो लोग अपनी गलती मानने को भी तैयार नहीं थे. अंततः हिंदू संगठन के लोग जब बहेरोज की शॉप पर पहुंचे और फेसबुक लाइव किया.
हिंदू संगठन के लोग हाथों में बैनर लेकर गए, जिसमें BYCOTT बेहरोज लिखा हुआ था. उनके हाथ में लिए गए एक बैनर में सिम्बोलिक ताला भी बना हुआ था. हिंदू संगठन से जुड़े नरेंद्र चौधरी और उनकी टीम ने यहां काम करने वाले कर्मचारियों पर दबाव बनाया, तब उन लोगो ने सीसीटीवी चेक किया. उन्होंने पार्सल पैक करने वाले से उसकी गलती मनवाई कि उसने किस तरह से पनीर टिक्का में चिकन भेज दिया था.