scorecardresearch
 

Gujarat: मजदूर के अंगदान से मिली चार लोगों को नई जिंदगी, दान की दो किडनी, हार्ट और लिवर

अहमदाबाद के एक सिविल अस्पताल में 155वां अंगदान हुआ. जिससे चार लोगों को नया जीवन मिला, मजदूरी करने वाले उपेंद्र सिंह शिवशंकर 1 जून को गिर पड़े थे. जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई थी. उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. परिवार की अनुमति मिलने बाद उनका अंगदान हुआ.

Advertisement
X
अंगदान से चार लोगों को मिला नया जीवन
अंगदान से चार लोगों को मिला नया जीवन

गुजरात के अहमदाबाद के एक सिविल अस्पताल में 155वां अंगदान हुआ. उत्तर प्रदेश के रहने वाले उपेंद्र सिंह शिवशंकर ने अपने अंगदान कर चार लोगों को नई जिंदगी दी. मजदूरी करने वाले उपेंद्र सिंह शिवशंकर 1 जून को गिर पड़े थे. जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई थी. उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उपेंद्र सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए अहमदाबाद के सिविल होस्पिटल में शिफ्ट किया गया. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें ब्रेनडेड घोषित कर दिया. 

Advertisement

परिवार की अनुमति के बाद जरूरतमंद मरीजों के लिए दो किडनी, लिवर और हार्ट दान में मिलें. 32 वर्षीय उपेंद्र सिंह के परिवार में मां, दो भाई और दो बहने थी. सिविल के डॉक्टरों ने परिवार के सदस्यों को अंगदान के बारें में जानकारी दी और उनका परिवार इसके लिए तैयार हो गया. ब्रेनडेड उपेंद्र सिंह के अंगदान से दो किडनी, लिवर और हार्ट दान में मिलें.

मजदूर के अंगदान से चार लोगों को मिला नया जीवन

अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल की बात करें तो पिछले तीन सालों में यह 155वां अंगदान था. सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर राकेश जोशी ने बताया कि मृतक के परिवार से अनुमति के बाद दान लिया गया. किडनी और लिवर मेडीसिटी कैंपस के हॉस्पिटल में भेजकर जरूरतमंद मरीज को ट्रांसप्लांट की गई. उनका हार्ट यूएन महेता हॉस्पिटल में भेजा गया.

दो किडनी, लिवर और हार्ट दान में मिला

Advertisement

इस तरह उपेंद्र सिंह ने 4 लोगों को नया जीवन दिया. अहमदाबाद सिविल अस्पताल में पिछले तीन साल में 150 अंगदान हुए हैं. 150 अंगदान के माध्यम से अब तक 483 अंगों का दान प्राप्त हुआ है. जिसकी मदद से 467 लोगों को नया जीवन मिला.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement