scorecardresearch
 

सूरतः AAP के स्टिंग और आरोप पर विवाद, आयोजक बोले- अपनी मर्जी से बुकिंग रद्द की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गुजरात दौरे को लेकर बुधवार को अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी की ओर से फैलाए गया झूठ को पकड़ा गया है.

Advertisement
X
सूरत में केजरीवाल का कार्यक्रम रद्द
सूरत में केजरीवाल का कार्यक्रम रद्द

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गुजरात दौरे को लेकर बुधवार को अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी की ओर से फैलाए गया झूठ को पकड़ा गया है.

अहमदाबाद में प्रेस कांफ्रेंस कर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने गुजरात सरकार पर आरोप लगाया कि 10 जुलाई को सूरत में होने वाले एक कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल की उपस्थित से डर कर गुजरात सरकार ने सूरत में बुकिंग किया गया हॉल कैंसल करवा दिया. आप के इन आरोपों का खंडन करते हुए केजरीवाल को सूरत आमंत्रित वाले व्यापारी ने 'आज तक' से कहा कि उसने खुद ही कार्यक्रम कैंसल किया है.

1500 कारोबारियों से संबोधित करने वाले थे केजरीवाल
सूरत का वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी का यह कन्वेंशन सेंटर आम आदमी पार्टी के आरोप के बाद विवादों में घिर गया है. दरअसल सूरत के विविध व्यापारी मंडल नाम के संगठन के मुखिया जयलाल ने इसी कन्वेंशन सेंटर में आगामी 10 जुलाई को अलग-अलग इलाकों में कारोबार करने वाले करीबन 1500 कारोबारियों की समस्याओं को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित किया गया था.

Advertisement

आयोजक जयलाल ने कहा- आप के आरोपों से हैरानी
इस कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल को दिल्ली जाकर सूरत आने का निमंत्रण देने वाले सूरत के कपड़ा कारोबारी जयलाल ने कार्यक्रम के 12 दिन पहले असमर्थता दिखाते हुए आयोजन को खुद ही रद्द कर दिया है. जबकि आम आदमी पार्टी कार्यक्रम रद्द करने को लेकर गुजरात सरकार पर आरोप लगा रही है. सूरत में 10 जुलाई को कार्यक्रम का आयोजन रद्द करने वाले कपड़ा व्यापारी ने 'आज तक' से बातचीत में आप के आरोपों को तथ्यहीन बताया है. जयलाल इन आरोपों को लेकर हैरान हैं.

वीसी दक्षेस ठाकर ने कहा- मुझ पर कोई दबाव नहीं
अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी गुजरात प्रदेश अध्यक्ष कनु भाई कलसरिया और गुजरात प्रभारी गुलाब यादव ने सिर्फ गुजरात सरकार पर ही आरोप नहीं लगाया बल्कि वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर पर भी निशाना साधा. आप के झूठे आरोप का जबाब देने के लिए यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर दक्षेस ठाकर भी आगे आए और कहा कि उनपर किसी का कोई दबाब नहीं है. सबूत के तौर पर उन्होंने आयोजकों द्वारा हॉल बुकिंग को रद्द करने का आवेदन भी दिखाया.

आम आदमी पार्टी ने जारी किया स्टिंग वीडियो
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने एक स्टिंग विडियो जारी कर अपनी बात की पुष्टि करने की कोशिश की. स्टिंग वीडियो में दिखाया गया है कि सूरत व्यापारी एसोसिएशन से जुड़े जयलाल को कैसे अरविंद केजरीवाल के नाम पर यूनिवर्सिटी ने हॉल देने से इनकार कर दिया.

Advertisement
Advertisement