scorecardresearch
 

अब गुजरात में बनेंगे हेलीकॉप्टर, फ्रांस-रूस और चीन से करार

इस साल वाइब्रंट गुजरात समिट में हिस्सा लेने देश-विदेश की हजारों कंपनियां आईं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में फ्रांस की एयरबस कंपनी रही.

Advertisement
X
वाइब्रंट गुजरात के दौरान कई बड़े करार
वाइब्रंट गुजरात के दौरान कई बड़े करार

Advertisement

इस साल वाइब्रंट गुजरात समिट में हिस्सा लेने देश-विदेश की हजारों कंपनियां आईं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में फ्रांस की एयरबस कंपनी रही.

वाइब्रंट गुजरात के तहत गुजरात सरकार ने MOU साइन किया है, ये कंपनी धोलेरा में ऐरोस्पेस ओर डिफेंस क्लस्टर बनाने वाली है, जिसके लिए उन्होंने धोलेरा सीटी डेवलपमेंट कंपनी के साथ करार किया है. ये कंपनी अपने पहले चरण में हेलीकॉप्टर का उत्पादन करेगी. इस कंपनी ने 'मेक इन इंडिया' में सहयोग के लिए करार किया है.

वहीं रूस की दो कंपनियों ने रिलायंस और एस्सार के साथ भी MoU साइन किए हैं. जबकि चीन की कंपनी ने 1700 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए रजामंदी दी है. जिसमें शींगशेन कंपनी ने स्टेनलेस स्टील के प्लांट के लिए 5500 करोड़ के एमओयू साइन किए. जिससे आने वाले दिनों में 8 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके अलावा जापान के मिनिस्टर और डेलिगेशन ने टाउनशीप के लिए एमओयू साइन किए.

Advertisement

गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल के मुताबिक समिट में 52 से ज्यादा एमओयू 4 हजार करोड़ कि इंवेस्टमेंट रखने वाले हैं जबकि 4000 हजार करोड़ तक के इंवेस्टमेंट के 133 एमओयू साइन हुए. MRF कंपनी ने जीआईडीसी के साथ 4500 करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया है.

Advertisement
Advertisement