scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने गुजरात के तट पर 50 भारतीय मछुआरों को पकड़ा

पाकिस्तान एमएसए ने सोमवार शाम अरब सागर में अंतरराष्ट्रीय नौवहन सीमा रेखा के पास गुजरात के तट पर जखाउ बंदरगाह के नजदीक करीब 50 भारतीय मछुआरों को पकड़ लिया. उनकी नौ नौकाएं भी जब्त कर लीं.

Advertisement
X
भारतीय मछुआरों को पकड़ा
भारतीय मछुआरों को पकड़ा

Advertisement

पाकिस्तान नौवहन सुरक्षा एजेन्सी ने गुजरात के तट पर जखाउ बंदरगाह के पास सोमवार को करीब 50 भारतीय मछुआरों को पकड़ा. उनकी नौ नौकाओं को भी जब्त कर लिया.

नेशनल फिशवर्कर्स फोरम के सचिव मनीष लोधारी ने प्रेस ट्रस्ट को बताया 'पाकिस्तान एमएसए ने सोमवार शाम अरब सागर में अंतरराष्ट्रीय नौवहन सीमा रेखा के पास गुजरात के तट पर जखाउ बंदरगाह के नजदीक करीब 50 भारतीय मछुआरों को पकड़ लिया. उनकी नौ नौकाएं भी जब्त कर लीं.'

उनके अनुसार, सभी जब्त नौकाओं का पंजीकरण पोरंबदर में हुआ था. लोधारी ने बताया 'देर शाम तक एमएसए ने उनकी नौकाओं को समुद्र में ही रखा था. उन्हें कराची बंदरगाह ले जाया जाना है.'

Advertisement
Advertisement