scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने 9 भारतीय मछुआरों को पकड़ा, नाव भी जब्त की

पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने इंटरनेशनल समुद्री बॉर्डर से 9 भारतीय मछुआरों को पकड़ा है. इसके साथ ही एक नाव भी पकड़ी है. इस साल जून के महीने में पाकिस्तान की जेल में बंद 200 भारतीय मछुआरों को रिहा किया गया था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने इंटरनेशनल समुद्री बॉर्डर से 9 भारतीय मछुआरों को पकड़ा है. इसके साथ ही एक नाव भी पकड़ी है. गुजरात के ओखा के मत्स्य पालन अधिकारी धर्मेश मकवाना ने बताया कि पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसी ने भारतीय मछुआरों को पकड़ लिया है. वहीं, मछुआरा समुदाय में इस घटना के बाद आक्रोश व्याप्त हो गया है. 
 

Advertisement


बता दें कि इस साल जून के महीने में पाकिस्तान की जेल में बंद 200 भारतीय मछुआरों को रिहा किया गया था. ये सभी लोग कराची की मालिर जेल में बंद थे. रिहा हुए सभी मछुआरों को अटारी वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लाया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement