scorecardresearch
 

गुजरात के हरामीनाला में BSF ने दो पाकिस्तानी नौकाओं जब्त किया, गश्ती दल को आता देख मछुआरे भागे

गुजरात में इंडो-पाक समुद्रीय सीमा के पास ‘हरामी नाला’ क्रीक क्षेत्र में पाकिस्तानी मछुआरों के भारतीय सीमा में घुसने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएसएफ की कार्रवाई में मई से जुलाई के बीच करीब 28 पाकिस्तानी नौकाएं और 10 मछुआरों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement
X
बीएसएफ भुज के गश्ती दल ने कार्रवाई की
बीएसएफ भुज के गश्ती दल ने कार्रवाई की

गुजरात में बीएसएफ भुज के गश्ती दल ने गुरुवार सुबह हरामीनाला इलाके में दो पाकिस्तानी नौकाओं को भारतीय सीमा में प्रवेश करते देखा. दल ने अलर्ट होते हुए तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों को जब्त कर लिया.

Advertisement

बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर के पीआरओ के मुताबिक नौकाओं पर सवार मछुआरों ने जब बीएसएफ गश्ती दल को अपनी तरफ आते देखा तो वे पाकिस्तान की ओर लौट गए. बाद में जब्त की गई नौकाओं की गहन तलाशी ली गई. फिलहाल इन नौकाओं से किसी भी तरह की संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है.

7 जुलाई को पकड़े गए थे चार पाकिस्तानी मछुआरे

बीएसएफ के एक गश्ती दल ने 7 जुलाई को गुजरात में भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा पर कच्छ के ‘हरामी नाला’ क्रीक क्षेत्र से चार पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा था. इसके अलावा उनकी 10 नौकाएं भी जब्त कर ली थीं.

हालांकि बीएसएफ के प्रवक्ता के मुताबिक नौकाओं से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था. सीमा स्तंभ संख्या 1165 और 1166 के बीच मछुआरे कच्छ जिले के हरामी नाला से होते हुए भारतीय क्षेत्र में घुसे थे.

Advertisement

जून में इसी इलाके से पकड़े गए थे दो पाकिस्तानी मछुआरे

बीएसएफ ने गुजरात के कच्छ जिले के पास भारत-पाक सीमा के करीब हरामी नाला क्रीक क्षेत्र से 23 जून की रात दो पाकिस्तानी मछुआरों को गिरफ्तार किया था. बीएसएफ ने बताया था कि दोनों पाकिस्तानी मछुआरों को कुछ दूर पीछा करने के बाद पकड़ लिया गया. हालांकि, पाकिस्तान की ओर भागने की कोशिश के दौरान उनके पैर में गोली भी लग गई.

जानकारी के मुताबिक बीएसएफ के दल ने गश्त के दौरान हरामी नाला इलाके में मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौकाओं की आवाजाही देखी थी.

 

Advertisement
Advertisement