scorecardresearch
 

पंचधातु का 'सूरत डायमंड बोर्स', पीएम मोदी के लिए बिजनेसमैन ने किया तैयार

सूरत के एक डायमंड कारोबारी ने प्रधानमंत्री को गिफ्ट देने के लिए हूबहू सूरत डायमंड बोर्स की बिल्डिंग की तरह पंचधातु से सूरत डायमंड बोर्स तैयार किया है. इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. असल सूरत डायमंड बोर्स में 14-14 मंजिला 9 टावर बने हुए हैं. ठीक उसी तरह पंचधातु से तैयार किए गए सूरत डायमंड बोर्स मॉडल में भी 9 टावर बनाए गए हैं.

Advertisement
X
सूरत डायमंड बोर्स.
सूरत डायमंड बोर्स.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को सूरत डायमंड बोर्स (Surat Diamond Bourse) का उद्घाटन करने के लिए सूरत पहुंचेंगे. ये बिल्डिंग अमेरिका की पेंटागन बिल्डिंग से भी बड़ी है. उद्घाटन के बाद पीएम डायमंड कारोबार से जुड़े व्यापारियों और वर्करों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री को गिफ्ट देने के लिए पंचधातु से बना सूरत डायमंड बोर्स का मॉडल तैयार किया गया है.

Advertisement

सूरत के डायमंड कारोबारी जतिन काकड़िया ने प्रधानमंत्री को गिफ्ट देने के लिए हूबहू सूरत डायमंड बोर्स की बिल्डिंग की तरह पंचधातु से सूरत डायमंड बोर्स तैयार किया है. इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. असल सूरत डायमंड बोर्स में 14-14 मंजिला 9 टावर बने हुए हैं. ठीक उसी तरह पंचधातु से तैयार किए गए सूरत डायमंड बोर्स मॉडल में भी 9 टावर बनाए गए हैं.

Surat Diamond Bourse

इस मॉडल में डायमंड भी लगाए गए हैं. फ्लोरा ज्वेल्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक जतिन काकड़िया ने बताया कि इस मॉडल को तैयार करने में उन्हें 7 दिन का समय लगा है. जतिन से जब इस मॉडल की कीमत पूछी गई तो उन्होंने कीमत बताने से इनकार करते हुए कहा कि गिफ्ट देने वाली चीज की कीमत नहीं होती है, वो अनमोल है.

Surat Diamond Bourse 3
बिजनेसमैन ने तैयार किया पंचधातु का 'सूरत डायमंड बोर्स'

इस मॉडल को फिलहाल सूरत के सरसाना कन्वेंशन सेंटर में सूरत ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित Rootz-B2B जेम्स & ज्वेलरी एग्जीबिशन में रखा गया है. इसे देखने के लिए काफी लोग पहुंच रहे हैं. उधर, प्रधानमंत्री के पहुंचने से पहले सूरत एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित कर दिया गया है. एयरपोर्ट का भी प्रधानमंत्री इनॉग्रेशन करने वाले हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement