scorecardresearch
 

गुजरात में भीषण हादसा, टायर फटने के बाद खड़े ट्रक से टकराई जीप, छह लोगों की मौत, 8 घायल

गुजरात के पाटन जिले के राधनपुर के पास एक जीप एक खड़े ट्रक से टकरा गई. इससे चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई. वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
खड़े ट्रक से टकराई जीप. (Representational image)
खड़े ट्रक से टकराई जीप. (Representational image)

गुजरात के पाटन जिले में आज भीषण हादसा हो गया. यहां बुधवार दोपहर एक जीप खड़े ट्रक से टकरा गई. इस घटना में चार महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.

Advertisement

इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक केके पंड्या ने बताया कि यह घटना राधनपुर के पास हुई. यहां से एक जीप करीब 15 यात्रियों को लेकर गुजर रही थी. उसी दौरान जीप का टायर फट गया, जिससे चालक ने जीप से नियंत्रण खो दिया.

बताया जा रहा है कि जीप वाराही गांव की ओर जा रही थी. जैसे ही जीप अनियंत्रित हुई तो सामने खड़े एक ट्रक से जाकर टकरा गई. इस घटना में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों की पहचान 50 वर्षीय संजूभाई फुलवाड़ी, 50 वर्षीय दुदाभाई राठौड़, 35 वर्षीय राधाबेन परमार, 59 वर्षीय काजल परमार व 15 वर्षीय अमृता वंजारा और 7 वर्षीय पिनालबेन वंजारा के रूप में हुई है. 

Advertisement

पुलिस ने उपाधीक्षक ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों को राधनपुर और पाटन के विभिन्न अस्पतालों में रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि इस घटना में दोषी पाए जाने पर दोनों वाहनों के चालकों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

(एजेंसी)

Advertisement
Advertisement