गुजरात के पाटन जिले (Patan) के सिद्धपुर में बुधवार रात एक रिहायशी मकान में भीषण आग लग गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना में तीन लोग झुलस गए. मृतकों में 4 साल का बच्चा और 65 साल की वृद्ध महिला शामिल हैं. यह हादसा रात में उस वक्त हुआ, जब परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे.
जानकारी के अनुसार, घर में अचानक लगी आग इतनी तेजी से फैली कि घर के सदस्य बाहर नहीं निकल पाए. आग लगने के बाद हड़कंप मच गया. आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया.
प्रारंभिक जांच के अनुसार, अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) के कारण लगी हो सकती है. इस घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका की दो दमकल टीमें (Fire brigade teams) मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें: Noida: शॉर्ट सर्किट से ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग, तीसरी मंजिल पर फंसी महिला और बच्चे बाल-बाल बचे
जब तक आग को बुझाया गया, तब तक घर का अधिकांश सामान जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, फर्नीचर और अन्य घरेलू सामग्री जलकर खाक हो गई. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू की. प्रशासन द्वारा आग के कारणों की जांच की जा रही है. इस दर्दनाक हादसे को लेकर आसपास के लोगों में शोक का माहौल व्याप्त हो गया.