पटेल आरक्षण के कारण गुजरात में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. मंगलवार को सभी शहरों में फिर से इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई. इससे पहले गुजरात के मेहसाणा में पाटीदार आरक्षण आंदोलन की वजह से भड़की हिंसा के बाद लगाया गया कर्फ्यू भी सोमवार सुबह 6 बजे के बाद हटा लिया गया था.
मेहसाणा जिले के मोदेरा रोड स्थित प्रदेश के गृह मंत्री रजनी पटेल के घर में पाटीदार आंदोलनकारियों ने आग लगा दी थी. राज्य की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. सीएम आनंदीबेन पटेल ने ट्वीट करके लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि हिंसा किसी मामले का समाधान नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम से फोन पर बातचीत कर हालात की जानकारी ली. गृहमंत्री ने शांति बनाए रखने के लिए जरूरी मदद का भरोसा भी दिलाया.
I urge my fellow citizens of Gujarat to maintain peace & harmony across state. Violence has never & will not be the solution of any matter.
— Anandiben Patel (@anandibenpatel) April 17, 2016
As we all know it, Gujarat Government has formed committee of 7 Ministers which is making persistent efforts to resolve the issue amicably.
— Anandiben Patel (@anandibenpatel) April 17, 2016
पाटीदारों ने किया है गुजरात बंद का ऐलान
आनंदीबेन ने कहा था कि ऐसे आंदोलन तो होते रहते हैं. सरकार का काम विकास कार्यों के जरिए जनता की सेवा करना है. हम उसी पर फोकस कर रहे हैं. पाटीदारों ने सोमवार को गुजरात बंद का ऐलान किया है. आंदोलनकारियों ने हिरासत में लिए गए पाटीदारों को तुरंत छोड़ने की मांग की.
My sincere appeal to everyone is to cooperate with the State Government & help maintain peace of our beloved Gujarat.
— Anandiben Patel (@anandibenpatel) April 17, 2016
डीएम की गाड़ी को आग के हवाले किया
मेहसाणा में आंदोलन के दौरान बिगड़े हालात पर काबू पाने के लिए रविवार दोपहर कर्फ्यू लगाया गया था. जिला प्रशासन ने नोटिस जारी कर अगले 24 घंटों के लिए इलाके में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी थी. इसके बाद आंदोलनकारियों ने जिला कलेक्टर (डीएम) की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. अहमदाबाद और राजकोट में 12 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा रोक दी गई.
सूरत में धारा 144, अहमदाबाद में सुरक्षा बढ़ी
आंदोलन को देखते हुए अहमदाबाद के केके नगर चौराहे और वस्त्राल चौराहे पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. ये पाटीदार बहुल इलाके हैं. सूरत और राजकोट में भी कई जगहों पर धारा 144 लगा दी गई है. पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया ने कहा कि राज्य की शांति भंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
Protesters pelted stones,set SDM's vehicle on fire.Police then used tear gas shells: Lochan Sehra, Mehsana Collector pic.twitter.com/uJ1f5hnqOF
— ANI (@ANI_news) April 17, 2016
आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा
आंदोलन के दौरान कुछ लोगों ने रविवार को राज्य के गृह मंत्री रजनी पटेल के मेहसाणा ऑफिस में तोड़फोड़ की और तीन बाइकों को आग के हवाले कर दिया. वहीं स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल कि ऑफिस पर भी पथराव की खबरें भी आईं. नितिन पटेल ने पाटीदारों से शांति बनाए रखने की अपील की है. बताया जा रहा है कि हिंसा की वारदातों के पीछे पाटीदार आंदोलन करने वाले हार्दिक पटेल के समर्थकों का हाथ है. वे लोग हार्दिक की रिहाई की मांग कर रहे हैं.
Mehsana (Gujarat): Clash between police and Patidar community demanding release of Hardik Patel (Earlier Visuals) pic.twitter.com/EF95XKL1oX
— ANI (@ANI_news) April 17, 2016
हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी
पाटीदारों ने हार्दिक के समर्थन में जेल भरो आंदोलन शुरू किया. आंदोलन के दौरान हिंसा की घटनाओं के बाद पुलिस ने पाटीदारों पर लाठीचार्ज भी किया. इसके बाद आंदोलन कर रहे 435 पाटीदारों को हिरासत में ले लिया गया.
435 ppl have been detained & we are investigating. Situation is normal now: Surat Police cmmissonr on Patidar community 'Jail Bharo' protest
— ANI (@ANI_news) April 17, 2016
जेल में बंद है हार्दिक पटेल
हार्दिक फिलहाल देशद्रोह के मामले में सूरत जेल में बंद हैं. बीते साल हार्दिक ने अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत पाटीदारों को आरक्षण देने की मांग उठाई थी, जिसमें लाखों लोगों ने उसका समर्थन किया था.