गुजरात में पटेलों के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हार्दिक पटेल ने अपने रिवर्स दांडी मार्च का नाम बदल दिया है. नया नाम है एकता यात्रा. हार्दिक ने यह बदलाव मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल से सोमवार रात मुलाकात के बाद किया.
19 सितंबर से मार्च
हार्दिक ने बताया कि एकता यात्रा 19 सितंबर से शुरू होगी. इससे पहले गुजरात के पांच बड़े शहरों में जनसभाएं की जाएंगी. इससे पहले प्रशासन से अनुमति न मिलने पर हार्दिक ने रिवर्स दांडी मार्च 15 सितंबर तक के लिए टाल दिया था.
इस पर बनी सहमति
सीएम से चली तीन घंटे की बैठक के बाद हार्दिक ने बताया कि पटेलों को OBC के तहत आरक्षण के लिए सरकार ने उनसे राज्य OBC आयोग के पास जाने को कहा है. सरकारी प्रवक्ता नितिन पटेल ने कहा कि हार्दिक इसके लिए सहमत हो गए हैं.
जारी रहेगा आंदोलन
हार्दिक ने सीएम से मुलाकात में भी 25 अगस्त को अहमदाबाद रैली में लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. हार्दिक ने बताया कि सरकार ने समय मांगा है. लेकिन आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक कार्रवाई नहीं हो जाती.
हार्दिक ने रखी थीं 15 मांगें
हार्दिक ने आनंदीबेन के साथ बैठक के बाद कहा कि बैठक न तो सफल रही और न ही फ्लॉप. उन्होंने सरकार के सामने दोषी पुलिसवालों को सस्पेंड करने समेत 15 मांगें रखी हैं.