गुजरात में पाटीदार समाज के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हार्दिक पटेल ने रविवार को अपने आंदोलन को देशभर में फैलाने की चेतावनी दी. दिल्ली में जाट और गुर्जर नेताओं से बातचीत के बाद हार्दिक ने कहा कि सोमवार को मध्य प्रदेश में रैली करेंगे. हम लखनऊ भी जाएंगे और जंतर-मंतर भी आएंगे.
अहमदाबाद की कार्रवाई रामलीला मैदान जैसी
हार्दिक ने 25 अगस्त को अहमदाबाद में हुई रैली पर पुलिस कार्रवाई को दिल्ली के
रामलीला मैदान जैसी बताया. हार्दिक ने कहा, 'हम 60 दिन से आंदोलन कर रहे थे, पर
पहली बार ऐसी भीड़ जुटी. इसलिए यह कार्रवाई की गई.'
कुर्मी समाज का साथ मिला
हार्दिक ने कहा कि 'हम इस आंदोलन को देशभर में ले जाएंगे. कुर्मी समाज हमारे
साथ है. उन्होंने मुझसे कहा है कि वे हमारे भाई हैं. हम सिर्फ अपना हक मांग रहे हैं.'
'मेरे जैसा जनसमर्थन किसी पार्टी के पास नहीं'
हार्दिक ने दावा किया कि एक लाख
लोग उनके साथ हैं. उन्होंने कहा, 'सारे पटेल मेरे साथ हैं. चाहे वह BJP का हो या कांग्रेस
का, वह मेरे साथ है. ऐसा जनसमर्थन किसी पार्टी के पास नहीं है.'
तो और तेज होगा आंदोलन?
हार्दिक पाटीदार समुदाय के लिए सरकारी
नौकरियों और उच्च शिक्षण संस्थानों में ओबीसी के तहत आरक्षण की मांग कर रहे हैं. जाट और गुर्जरों की भी यही मांग है.
गुजरात में हिंसक हो गया था आंदोलन
अहमदाबाद में 25 अगस्त को हुई रैली
के बाद राज्य में हिंसा भड़क गई थी. पुलिस के लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारियों ने कई
शहरों में दर्जनों बसों और कई थानों में आग लगा दी थी. हालात पर काबू पाने के लिए
राज्य सरकार को सेना बुलानी पड़ी थी.