scorecardresearch
 

पटेल आरक्षण के लिए अब पूरे देश में होगा आंदोलनः हार्दिक

गुजरात में पाटीदार समाज के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हार्दिक पटेल ने रविवार को अपने आंदोलन को देशभर में फैलाने की चेतावनी दी.

Advertisement
X
hardik patel
hardik patel

गुजरात में पाटीदार समाज के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हार्दिक पटेल ने रविवार को अपने आंदोलन को देशभर में फैलाने की चेतावनी दी. दिल्ली में जाट और गुर्जर नेताओं से बातचीत के बाद हार्दिक ने कहा कि सोमवार को मध्य प्रदेश में रैली करेंगे. हम लखनऊ भी जाएंगे और जंतर-मंतर भी आएंगे.

Advertisement

अहमदाबाद की कार्रवाई रामलीला मैदान जैसी
हार्दिक ने 25 अगस्त को अहमदाबाद में हुई रैली पर पुलिस कार्रवाई को दिल्ली के रामलीला मैदान जैसी बताया. हार्दिक ने कहा, 'हम 60 दिन से आंदोलन कर रहे थे, पर पहली बार ऐसी भीड़ जुटी. इसलिए यह कार्रवाई की गई.'

कुर्मी समाज का साथ मिला
हार्दिक ने कहा कि 'हम इस आंदोलन को देशभर में ले जाएंगे. कुर्मी समाज हमारे साथ है. उन्होंने मुझसे कहा है कि वे हमारे भाई हैं. हम सिर्फ अपना हक मांग रहे हैं.'

'मेरे जैसा जनसमर्थन किसी पार्टी के पास नहीं'
हार्दिक ने दावा किया कि एक लाख लोग उनके साथ हैं. उन्होंने कहा, 'सारे पटेल मेरे साथ हैं. चाहे वह BJP का हो या कांग्रेस का, वह मेरे साथ है. ऐसा जनसमर्थन किसी पार्टी के पास नहीं है.'   

Advertisement

तो और तेज होगा आंदोलन?
हार्दिक पाटीदार समुदाय के लिए सरकारी नौकरियों और उच्च शिक्षण संस्थानों में ओबीसी के तहत आरक्षण की मांग कर रहे हैं. जाट और गुर्जरों की भी यही मांग है.

गुजरात में हिंसक हो गया था आंदोलन
अहमदाबाद में 25 अगस्त को हुई रैली के बाद राज्य में हिंसा भड़क गई थी. पुलिस के लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारियों ने कई शहरों में दर्जनों बसों और कई थानों में आग लगा दी थी. हालात पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार को सेना बुलानी पड़ी थी.

Advertisement
Advertisement