scorecardresearch
 

खोडल मां की शोभायात्रा में दिखा पाटीदारों का दम, निकाली 40 किमी. की यात्रा

खोडलधाम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का मंगलवार को शुभारंभ हुआ है, इस दौरान मां खोडल की मूर्ति के साथ राजकोट के रेसकोर्स मैदान से निकली शोभायात्रा राजकोट से करीब 40 दूर कागवड पहुंची.

Advertisement
X
पाटीदारों ने निकाली शोभायात्रा
पाटीदारों ने निकाली शोभायात्रा

Advertisement

पिछले कुछ समय से गुजरात में चल रहे पाटीदारों के आंदोलन के बीच मंगलवार को पाटीदारों ने सौराष्ट्र में अपनी पावर दिखाई. पाटीदारों ने अपनी कुलदेवी खोडल मां के नए मंदिर खोडलधाम के प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर शोभायात्रा निकाली. मंगलवार सुबह पाटीदारों ने राजकोट से शोभायात्रा की शुरुआत की, यह यात्रा 40 कि.मी. रही जिसमें 1000 बुलेट, 15000 बाइक और 5 हजार कारों के साथ शोभायात्रा निकाली.

खोडलधाम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का मंगलवार को शुभारंभ हुआ है, इस दौरान मां खोडल की मूर्ति के साथ राजकोट के रेसकोर्स मैदान से निकली शोभायात्रा राजकोट से करीब 40 दूर कागवड पहुंची.

खोडलधाम के ट्रस्टी नरेशभाई पटेल ने कहा कि इस शोभायात्रा के बीच में माता जी की मूर्ति और माताजी का रथ रहेगा, यहां से निकलने के बाद रिंग रोड़ और कागवड तक सभी गांवों में शोभायात्रा का स्वागत होगा.

Advertisement

21 जनवरी को कागवड में मां खोडल की विधि के अनुसार मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिस में एक साथ 3.5 लाख लोग राष्ट्रगान गाकर विश्व रिकॉर्ड स्थापित करेंगे.

Advertisement
Advertisement