scorecardresearch
 

गुजरात में वैट बढ़ने से पेट्रोल-डीजल महंगा

गुजरात में वैट बढ़ने से पेट्रोल 1.90 रुपये प्रति लीटर महंगा होकर 62.12 रुपये प्रति लीटर हो गया है. राज्य में पेट्रोल पर वैट 23 प्रतिशत से बढ़ाकर 24 प्रतिशत कर दिया है. वहीं, सेस जो कि दो प्रतिशत था उसे बढ़ाकर चार प्रतिशत कर दिया गया है.

Advertisement
X
गुजरात में पेट्रोल 1.90 रुपये महंगा
गुजरात में पेट्रोल 1.90 रुपये महंगा

Advertisement

राज्य सरकार द्वारा वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) और उपकर (CESS) बढ़ाए जाने की वजह से गुजरात में पेट्रोल 1.90 रुपये और डीजल 1.82 रपये प्रति लीटर महंगा हो गया. राज्य सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर वैट और उपकर बढ़ा दिया है.

राज्य में पेट्रोल पर वैट 23 प्रतिशत से बढ़ाकर 24 प्रतिशत कर दिया है. वहीं, सेस जो कि दो प्रतिशत था उसे बढ़ाकर चार प्रतिशत कर दिया गया है. आधिकारिक बयान के अनुसार इससे पेट्रोल 1.90 रुपये प्रति लीटर महंगा होकर 62.12 रुपये प्रति लीटर हो गया. नई दरें मंगलवाल मध्यरात्रि से प्रभावी हो चुकी हैं.

इसी तरह डीजल पर वैट 3 प्रतिशत बढ़ा है जिससे यह 24 प्रतिशत हो गया है. वहीं, सेस जो कि एक प्रतिशत था उसे बढ़ाकर चार प्रतिशत कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement