scorecardresearch
 

गुजरात में मोदी-योगी की तस्वीर से सजी सोने वाली राखी

सूरत में रक्षाबंधन के मौके पर देश के बड़े नेताओं में पीएम मोदी, सीएम योगी और विजय रूपानी की तस्वीरों वाली सोने की राखियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इन राखियों की कीमत 30 हजार से 60 हजार रुपये रखी गई है.

Advertisement
X
सूरत के ज्वैलरी शो रुम में ब‍िक रहीं ये राखियां
सूरत के ज्वैलरी शो रुम में ब‍िक रहीं ये राखियां

Advertisement

भाई-बहन के रिश्ते के पर्व रक्षाबंधन को लेकर देशभर में उत्साह देखने को मिल रहा है. सूरत के ज्वैलर्स ने इस मौके पर नेताओं की तस्वीर वाली सोने की राखियां तैयार करवाई हैं. उनके ज्वैलरी शो रुम में खरीदारी करने आने वाली महिलाओं को ये नेताओं की तस्वीर वाली राखियां खूब लुभा रही हैं. इन सोने-चांदी की राखियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विजय रुपानी की तस्वीरें हैं.

सोने में गढ़कर इन राखियों को तैयार करने वाले ज्वैलर्स मिलन शाह का कहना है कि उन्होंने ऐसी राखियां इसलिए तैयार की, क्योंकि देश की हर बहन चाहती है कि उन्हें मोदी और योगी जैसा भाई मिले. मिलन भाई ने सोने से बनी इन राखियों की कीमत 30 हजार से 60 हजार रुपये रखी है.

रक्षाबंधन के त्यौहार पर यूं तो रेशम की डोरी वाली राखियों की अहमियत ज्यादा ज्यादा होती है, लेकिन समय के साथ-साथ अब राखियों का स्वरूप भी बदल रहा है.

Advertisement
Advertisement