scorecardresearch
 

गुजरात के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, देश की पहली वंदे मेट्रो सर्विस को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को भुज और अहमदाबाद के बीच देश की पहली 'वंदे मेट्रो' सेवा के अलावा कई अन्य वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.

Advertisement
X
पीएम मोदी रविवार शाम को अहमदाबाद पहुंचे
पीएम मोदी रविवार शाम को अहमदाबाद पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को भुज और अहमदाबाद के बीच देश की पहली 'वंदे मेट्रो' सेवा के अलावा कई अन्य वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. जून में प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद यह उनका गुजरात का पहला दौरा है. 

Advertisement

पीएम मोदी गांधीनगर में री-इन्वेस्ट 2024 के चौथे संस्करण का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही अहमदाबाद में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद और गांधीनगर को जोड़ने वाली मेट्रो रेल सेवा के दूसरे फेज का शुभारंभ करेंगे और मेट्रो ट्रेन की सवारी करेंगे.

पीएम मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने वाली वंदे भारत ट्रेनें कोल्हापुर-पुणे, पुणे-हुबली, नागपुर-सिकंदराबाद, आगरा कैंट से बनारस और दुर्ग से विशाखापत्तनम सहित कई रूट्स पर चलेंगी. पीएमओ की एक विज्ञप्ति के अनुसार पहली 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन वाराणसी और दिल्ली के बीच चलेगी.

पश्चिमी रेलवे के अधिकारियों के अनुसार अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो सर्विस 9 स्टेशनों पर रुकेगी और 110 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी. यह 5.45 घंटे में 360 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. अधिकारियों ने कहा कि यह भुज से सुबह 5:05 बजे रवाना होगी और सुबह 10:50 बजे अहमदाबाद जंक्शन पहुंचेगी.

Advertisement

इसके अलावा प्रधानमंत्री 30 मेगावाट की सौर प्रणाली, कच्छ लिग्नाइट थर्मल पावर स्टेशन, कच्छ में 35 मेगावाट की बीईएसएस सोलर पीवी परियोजना और मोरबी और राजकोट में 220 किलोवोल्ट सबस्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी पीएमएवाई-ग्रामीण के तहत 30,000 से अधिक घरों को मंजूरी देंगे और इन घरों के लिए पहली किस्त जारी करेंगे, साथ ही पीएमएवाई योजना के तहत घरों के निर्माण का शुभारंभ भी करेंगे.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement