प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी ने ग्लोबल इंडियंस फॉर भारतीय विकास (जीआईबीवी) के तहत 2019 चुनाव में वोटिंग के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है. इस अभियान के जरिए वो प्रवासियों भारतीयों को भी स्थानीय लोगों के साथ जोड़ेंगे और चुनाव प्रक्रिया में जनता की हिस्सेदारी बढ़ाने की कोशिश करेंगे.
सोमभाई मोदी ने कहा कि वो किसी जाति या धर्म से ऊपर उठकर मतदाताओं से एक राष्ट्रवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत देने की अपील करेंगे. उन्होंने कहा कि जीआईबीवी लोकसभा चुनाव में अधिकतम मतदान प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए एक अभियान जल्द ही शुरू करेगा. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे तो उनका कहना था कि हम किसी खास पार्टी के लिए वोट नहीं मांगेंगे बल्कि राष्ट्रवादी पार्टी को वोट देने की अपील करेंगे.
इस कार्यक्रम में बीजेपी की पूर्व मंत्री और दंगों के आरोप में जेल जा चुकीं माया कोडनानी भी मौजूद थीं. हालांकि सोमाभाई मोदी इसे एक स्वयं सेवी संगठन का काम बता रहे हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में भी उनकी ओर से प्रवासी भारतीयों को देश बुलाकर ज्यादा से ज्यादा वोटिंग कराने की कोशिशें की गईं थीं.
आगमी लोकसभा चुनाव में नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दे भी केंद्र की मोदी सरकार के लिये बड़ा मुद्दा बने हुए हैं, तो ऐसे में सोमाभाई मोदी कहते हैं कि, वो लोगों के पास जायेंगे और उन्हें समझाने की कोशिश करेंगे कि नोटबंदी की वजह से कितना काला पैसा बाहर से आया. साथ ही जीएसटी को लेकर भी लोगों को समझाएंगे कि जो लोग पहले सरकार को टैक्स नहीं दे रहे थे, वही अब ईमानदारी से टैक्स दे रहे हैं.
अपने भाई नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के बारे में उनका कहना है कि वह बड़े भाई के तौर पर नहीं बल्कि देश के आम नागरिक की हैसियत से प्रधानमंत्री के चार साल के कार्यकाल को बेहद सफल मानते हैं. वहीं राम मंदिर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अगर मंदिर बनेगा तो वह दर्शन करने जरूर जाएंगे.