उत्तर प्रदेश के चुनावी कार्यक्रम के खत्म होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब अपना ध्यान गृह राज्य गुजरात पर केंद्रीत करना चाहते हैं. इसके लिए अगले सप्ताह यानी 7 और 8 मार्च को प्रधानमंत्री दो दिन के लिए गुजरात के दौरे पर रहेंगे. जिसे गुजरात के चुनावी साल में बीजेपी की ओर से चुनावी बिगुल के तौर पर भी देखा जा रहा है.
2017 को शुरू हुए महज 2 महीने ही हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दो महीनों में ये दूसरा दौरा करेंगे. दिलचस्प बात ये है कि इससे पहले दौरे में भी प्रधानमंत्री अपने गृहराज्य में एक रात ठहरके के बाद ही वापस दिल्ली लौटे थे.
एक ओर जहां उत्तर प्रदेश में बीजेपी को चुनाव जीताने की पूरी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उठाई है वहीं दूसरी ओर गुजरात में बीजेपी के बिगड़ते हालातों को ठीक करके वापस बीजेपी को उस मुकाम पर पहुंचाना जहां से वो छोड़कर गए थे उसकी भी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की ही मानी जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 मार्च को भरुच में मुबंई-दिल्ली नेशनल हाईवे 8 को जोड़ते केबल ब्रिज का उद्धघाटन करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि भरुच सोनिया गांधी के राजनैतिक सलाहकार अहमद पटेल का गढ़ है. जिसके बाद 8 मार्च की सुबह प्रधानमंत्री मोदी सोमनाथ मंदिर में ज्योतिलिंग के दर्शन कर वापस गांधीनगर लौटेंगे. इस दौरान पीएम देशभर से गांधीनगर में आयीं महिला सरपंचों को महिला दिवस के मौके पर संबोधित करेंगे. 8 मार्च की शाम को पीएम मोदी दिल्ली लौटेंगे.