scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Gujarat: वडोदरा में भावुक हुए PM मोदी, बोले- आज मैं उनसे मिला, जो मुझे रोटियां देते थे

aajtak.in | नई दिल्ली | 18 जून 2022, 4:00 PM IST

PM Modi Gujarat Visit: गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. लिहाजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 8 दिन में गुजरात का दूसरा दौरा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी 17-18 जून के दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. आज उनकी मां का जन्म दिन भी है. वह 100वें साल में प्रवेश कर चुकी हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा में कार्यक्रम को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा में कार्यक्रम को संबोधित किया.

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17-18 जून के दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. पीएम मोदी शुक्रवार शाम को अहमदाबाद पहुंच गए थे. आज सुबह 9 बजे पंचमहल जिले के पावागढ़ में नवनिर्मित महाकाली माता मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी नए मंदिर में ध्वजारोहण किया. पीएम ने कहा कि पावागढ़ सर्वधर्म समभाव का केंद्र रहा है. 11.30 बजे पीएम हेरिटेज फॉरेस्ट में यात्रा की. इसके बाद पीएम मोदी वडोदरा में 12 बजे गुजरात गौरव अभियान में हिस्सा लिया. पीएम नरेंद्र मोदी 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके अलावा गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय की आधारशिला भी रखी.

2:45 PM (2 वर्ष पहले)

8 साल में महिलाओं को सशक्त बनाया

Posted by :- Udit Narayan

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार ने पिछले 8 वर्षों में महिलाओं को सशक्त बनाया है. उनका सशक्तिकरण भारत के विकास के लिए जरूरी है. आज सेना से लेकर माइंस तक महिला कल्याण को ध्यान में रखकर नीतियां बनाई जा रही हैं.

 

2:32 PM (2 वर्ष पहले)

शहरी गरीबों को अब तक 7.50 लाख घर मिले

Posted by :- Udit Narayan

पीएम ने कहा कि बीते वर्षों में गुजरात के शहरी गरीबों और मध्यम वर्ग के घरों के निर्माण पर भी अभूतपूर्व काम हुआ है. अभी तक कुल स्वीकृत 10.50 लाख से अधिक घरों में से शहरी गरीब परिवारों को करीब 7.50 लाख घर मिल चुके हैं.

2:28 PM (2 वर्ष पहले)

गुजरात के पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं को 50% आरक्षण

Posted by :- Udit Narayan

पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात देश के उन राज्यों में है जहां पंचायती राज संस्थाओं में 50% आरक्षण महिलाओं के लिए है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए गुजरात में जब हम स्वर्ण जयंती मना रहे थे, उस समय हमनें मिशन मंगलम शुरू किया था. गुजरात में महिलाओं को हर स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए, निर्णय लेने की जगहों पर अधिक अवसर देने के लिए हमने प्रयास किए हैं. महिलाओं की प्रबंध क्षमता को समझते हुए ही गांव से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट्स में बहनों को नेतृत्व की भूमिका दी गई है.

2:23 PM (2 वर्ष पहले)

तब मुझे नवनाथ और काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद मिला

Posted by :- Udit Narayan

मोदी ने कहा कि 2014 में भी जब मैं जीवन में पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहा था, राष्ट्र सेवा के दायित्व के लिए मुझे वड़ोदरा के नवनाथ और काशी विश्वनाथ दोनों का आशीर्वाद मिला. इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है.

Advertisement
2:22 PM (2 वर्ष पहले)

कुपोषण से निपटने में अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे

Posted by :- Udit Narayan

देश में अब सितंबर महीने को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है. इस अभियान से भी गुजरात की बहनों को बहुत मदद मिल रही है. दो दशक पहले जब गुजरात ने मुझे सेवा का अवसर दिया तो कुपोषण यहां एक बहुत बड़ी चुनौती थी. तब से हमने एक के बाद एक इस दिशा में काम करना शुरु किया जिसके सार्थक परिणाम आज हमें देखने को मिल रहे हैं.
वडोदरा मातृ शक्ति के उत्सव के लिए एक उपयुक्त नगर है.

2:10 PM (2 वर्ष पहले)

21 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट दिए

Posted by :- Udit Narayan

पीएम ने कहा कि आज भारत, महिलाओं की आवश्यकताओं, उनका आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बना रहा है, निर्णय ले रहा है. इन प्रोजेक्ट्स में भी अधिकतर हमारी बहन-बेटियों के स्वास्थ्य, पोषण और सशक्तिकरण से जुड़े हैं. आज यहां लाखों की संख्या में माताएं बहनें हमें आशीर्वाद देने भी आई हैं. मुझे खुशी है कि संस्कार नगरी वड़ोदरा से आज करीब 21 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. ये प्रोजेक्ट गुजरात के विकास से भारत का विकास की प्रतिबद्धता को बल देने वाले हैं.

2:09 PM (2 वर्ष पहले)

महिलाओं को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाईं

Posted by :- Udit Narayan

मोदी ने कहा कि हमने महिलाओं के जीवन चक्र के हर पड़ाव को ध्यान में रखते हुए अनेक नई योजनाएं बनाई हैं. महिलाओं का जीवन आसान बनें, उनके जीवन से मुश्किलें कम हो, उन्हें आगे बढ़ने के ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलें, ये हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है. 21वीं सदी के भारत के तेज विकास के लिए महिलाओं का तेज विकास, उनका सशक्तिकरण उतना ही जरूरी है.

2:07 PM (2 वर्ष पहले)

भावुक हो गए पीएम मोदी

Posted by :- Udit Narayan

मोदी ने कहा कि जब मैं गुंबद से गुजर रहा था तो मुझे अपने वरिष्ठों और माताओं से मिलने का अवसर मिला, जो मुझे रोटियां देते थे. मैं उनसे आशीर्वाद लेता था. 21वीं सदी में विकास के लिए बहनों और माताओं का विकास बहुत जरूरी है. आज सेना से लेकर उद्योगों तक महिलाओं के लिए पहल की जा रही है. उनका जीवन आसान हो जाता है. उन्हें अवसर मिले यह हमारी प्राथमिकता है.

2:07 PM (2 वर्ष पहले)

आज 'मातृ वंदना' का दिन

Posted by :- Udit Narayan

मोदी ने कहा कि आज 'मातृ वंदना' का दिन है. सुबह मैंने मां से आशीर्वाद लिया. बाद में मैंने पावागढ़ में माता काली से आशीर्वाद लिया. आज 21 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा.

Advertisement
2:06 PM (2 वर्ष पहले)

देश के लिए सुख-शांति और समृद्धि मांगी: मोदी

Posted by :- Udit Narayan

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पावागढ़ में मां के भक्तों के लिए आधुनिक सुविधाएं अर्पित करने का अवसर मिला. मैंने मां से देशवासियों की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की और आजादी के अमृतकाल में स्वर्णिम भारत के संकल्प की सिद्धि का आशीर्वाद मांगा.

1:52 PM (2 वर्ष पहले)

कई परियोजनाओं का उद्घाटन

Posted by :- Udit Narayan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा में गुजरात गौरव अभियान में भाग लिया. उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. वे यहां रोड शो करेंगे.

 

1:34 PM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी का वडोदरा में रोड शो

Posted by :- Udit Narayan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वडोदरा में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. गुंबद के अंदर पीएम मोदी का रोड शो हो रहा है. गुंबद के अंदर ही पीएम मोदी खुली जीप में 1 किमी से अधिक की दूरी तय करेंगे. जीप में पीएम मोदी के साथ सीएम भूपेंद्र पटेल और गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल भी होंगे.

11:07 AM (2 वर्ष पहले)

आज दर्शन करना सुलभ हो गया है

Posted by :- Udit Narayan

पीएम ने कहा कि पंचमहल के लोगों से मेरा आग्रह है कि बाहर से जो भी श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आएं, उनको आप अपने राज्य के अन्य पवित्र तीर्थस्थानों पर जाने के लिए अवश्य कहिएगा. पहले पावागढ़ की यात्रा इतनी कठिन थी कि लोग कहते थे कि जीवन में एक बार माता के दर्शन हो जाएं. आज यहां बढ़ रही सुविधाओं ने मुश्किल दर्शनों को सुलभ कर दिया है. माताएं, बहनें, बुजुर्ग, बच्चे दिव्यांग हर कोई मां के चरणों में आकर अपनी भक्ति का, मां के प्रसाद का सहज लाभ ले सकते हैं.

 

11:06 AM (2 वर्ष पहले)

एक तरफ शक्तिपीठ, दूसरी तरफ जैन मंदिर की धरोहर

Posted by :- Udit Narayan

पीएम ने कहा कि पावागढ़ में आध्यात्म भी है, इतिहास भी है, प्रकृति भी है, कला-संस्कृति भी है. यहां एक ओर मां महाकाली का शक्तिपीठ है, तो दूसरी ओर जैन मंदिर की धरोहर भी है. यानी, पावागढ़ एक तरह से भारत की ऐतिहासिक विविधता के साथ सर्वधर्म समभाव का एक केंद्र रहा है.

Advertisement
11:01 AM (2 वर्ष पहले)

गुजरात ने आजादी और देश के विकास में योगदान दिया

Posted by :- Udit Narayan

पीएम ने कहा कि गुजरात ने भारत की स्वतंत्रता और उसके विकास में योगदान दिया. स्वतंत्रता के समय, हम गुलामी और अन्याय से त्रस्त थे, हमने इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी. भारत की सांस्कृतिक स्वतंत्रता का नेतृत्व सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया क्योंकि उन्होंने सोमनाथ मंदिर का पुनर्विकास किया और भारत के विकास की नींव रखी.

 

10:59 AM (2 वर्ष पहले)

आज मां काली के शिखर पर ध्वजा फहरी

Posted by :- Udit Narayan

मोदी ने कहा कि कल्पना कर सकते हैं कि 5 शताब्दी के बाद और आजादी के 75 साल के बाद तक मां काली के शिखर पर ध्वजा नहीं फहरी थी, आज मां काली के शिखर पर ध्वजा फहरी है. ये पल हमें प्रेरणा और ऊर्जा देता है और हमारी महान संस्कृति एवं परंपरा के प्रति हमें समर्पित भाव से जीने के लिए प्रेरित करता है. मां के आशीर्वाद के बिना ये संभव भी कहां हो सकता है.

 

10:58 AM (2 वर्ष पहले)

माताओं और बहनों के कल्याण के काम करता रहूंगा

Posted by :- Udit Narayan

पीएम ने कहा कि मेरा जो भी सामर्थ्य है, मेरे जीवन में जो कुछ भी पुण्य हैं, वो मैं देश की माताओं-बहनों के कल्याण के लिए, देश के लिए समर्पित करता रहूं. आज का ये अवसर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का भी प्रतीक है. अभी मुझे मां काली मंदिर में ध्वजारोहण और पूजा-अर्चना का भी अवसर मिला है.


 

10:53 AM (2 वर्ष पहले)

मां काली का आशीर्वाद लेकर विवेकानंद जी जनसेवा से प्रभुसेवा में लीन हो गए थे

Posted by :- Udit Narayan

मोदी ने कहा कि मां काली का आशीर्वाद लेकर ही स्वामी विवेकानंद जी जनसेवा से प्रभुसेवा में लीन हो गए थे. मां, मुझे भी आशीर्वाद दो कि मैं और अधिक ऊर्जा के साथ, और अधिक त्याग और समर्पण के साथ देश के जन-जन का सेवक बनकर उनकी सेवा करता रहूं. मेरा जो भी सामर्थ्य है, मेरे जीवन में जो कुछ भी पुण्य हैं, वो मैं देश की माताओं-बहनों के कल्याण के लिए, देश के लिए समर्पित करता रहूं.

10:51 AM (2 वर्ष पहले)

अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण हो रहा

Posted by :- Udit Narayan

मोदी ने कहा कि आज का ये अवसर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का भी प्रतीक है. अभी मुझे मां काली मंदिर में ध्वजारोहण और पूजा-अर्चना का भी अवसर मिला है. अयोध्या में आपने देखा कि भव्य राम मंदिर आकार ले रहा है, काशी में विश्वनाथ धाम हो या मेरे केदार बाबा का धाम हो. आज भारत के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गौरव पुनर्स्थापित हो रहे हैं. आज नया भारत अपनी आधुनिक आकांक्षाओं के साथ-साथ अपनी प्राचीन पहचान को भी जी रहा है, उन पर गर्व कर रहा है.
 

Advertisement
10:49 AM (2 वर्ष पहले)

पावागढ़ हिल में पुननिर्मित कालिका माता मंदिर का उद्घाटन

Posted by :- Udit Narayan

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के पावागढ़ हिल में पुनर्विकसित कालिका माता मंदिर का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि आज सदियों बाद पावागढ़ मंदिर में एक बार फिर से मंदिर के शिखर पर ध्वज फहरा रहा है. ये शिखर ध्वज केवल हमारी आस्था और आध्यात्म का ही प्रतीक नहीं है. ये शिखर ध्वज इस बात का भी प्रतीक है कि सदियां बदलती हैं, युग बदलते हैं, लेकिन आस्था का शिखर शाश्वत रहता है. कल्पना कर सकते हैं कि 5 शताब्दी के बाद और आजादी के 75 साल के बाद तक मां काली के शिखर पर ध्वजा नहीं फहरी थी, आज मां काली के शिखर पर ध्वजा फहरी है.

Advertisement
Advertisement