scorecardresearch
 

नमक सत्याग्रह के 91 साल पूरे होने पर पीएम मोदी अहमदाबाद में दांडी यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी

नमक सत्याग्रह के नाम से इतिहास में चर्चित दांडी यात्रा की शुरुआत 12 मार्च,1930 में गांधी जी के नेतृत्व में हुई थी. यात्रा अहमदाबाद के नजदीक साबरमती आश्रम से शुरू होकर नवसारी स्थित छोटे से गांव दांडी तक गई थी. नमक सत्याग्रह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है.

Advertisement
X
दांडी यात्रा को रवाना करने अहमदाबाद पहुंचेंगे पीएम मोदी (फाइल फोटो)
दांडी यात्रा को रवाना करने अहमदाबाद पहुंचेंगे पीएम मोदी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 12 मार्च को अहमदाबाद पहुंचेंगे पीएम
  • दांडी तक की निकाली जाएगी यात्रा

12 मार्च को देश की आजादी के लिए निकाले गए दांडी मार्च यानी नमक सत्याग्रह के 91 साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद पहुंचेंगे और 12 मार्च को गांधी आश्रम से दांडी मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी, अहमदाबाद के साबरमती गांधी आश्रम से इसकी शुरुआत करवाएंगे और 23 दिन बाद यह मार्च खत्म हो जाएगा. 

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को दांडी मार्च में भी हाजिर रहेंगे. इस दौरान दांडी मार्च तक की यात्रा में बीजेपी और केंद्र सरकार से जुड़े कई मंत्री अलग-अलग दिन यहां पहुंचेंगे और इस मार्च में हिस्सा लेंगे. 

नमक सत्याग्रह के नाम से इतिहास में चर्चित दांडी यात्रा की शुरुआत 12 मार्च,1930 में गांधी जी के नेतृत्व में हुई थी. यात्रा अहमदाबाद के नजदीक साबरमती आश्रम से शुरू होकर नवसारी स्थित छोटे से गांव दांडी तक गई थी. नमक सत्याग्रह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है.

इस मार्च के जरिए बापू ने अंग्रेजों के बनाए नमक कानून को तोड़कर उस सत्ता को चुनौती दी थी जिसके बारे में कहा जाता था कि उसके साम्राज्य में कभी सूरज नहीं डूबता है.

बता दें, केंद्र सरकार अहमदाबाद स्थित गांधी आश्रम के आसपास के परिसर को भी विकसित करने की योजना पर काम कर रही है. करीब 300 करोड रुपए की लागत से आसपास बनी कॉलोनी को दूसरी जगह पर विस्थापित कर यहां पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का गांधी आश्रम परिसर बनाने की तैयारी की जा रही है. 

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को गांधी आश्रम से प्रतीक स्वरूप से निकाले जाने वाली दांडी यात्रा को रवाना करेंगे. प्रधानमंत्री के आने से पहले आश्रम की सुरक्षा व्यवस्था तथा समारोह की व्यवस्था की शुरुआत कर दी गई है.
 

 

Advertisement
Advertisement