गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. लिहाजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिछले 8 दिन में आज दूसरा दौरा है. प्रधानमंत्री मोदी 17-18 जून के दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. लिहाजा पीएम मोदी शुक्रवार शाम को अहमदाबाद पहुंच गए हैं. रात को पीएम गांधीनगर में राजभवन में रुके. आज सुबह प्रधानमंत्री अपनी मां हीराबेन से मिलने छोटे भाई के घर पहुंचे. पीएम मोदी की मां हीरा बा आज 100वें साल में प्रवेश कर रही हैं.
पीएम मोदी शनिवार को सुबह 9 बजे पावागढ़ में नवनिर्मित महाकाली माता मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी नए मंदिर में ध्वजारोहण करेंगे. 11.30 बजे पीएम हेरिटेज फॉरेस्ट में यात्रा करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी वडोदरा में 12 बजे गुजरात गौरव अभियान में हिस्सा लेंगे.
अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी गुजरात के विकास कार्यों का भूमि पूजन और उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय की आधारशिला भी रखेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना का शुभारंभ करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी 10 जून को गुजरात के दौरे पर थे. तब प्रधानमंत्री ने नवसारी में आदिवासी इलाकों के लिए जल परियोजना की शुरुआत की थी.