scorecardresearch
 

..जब पीएम मोदी ने एक छोटी सी बच्ची के लिए तोड़ा प्रोटोकॉल

कतारगांव दरवाजे के पास कई सारे छोटे बच्चे मौजूद थे, जो प्रधानमंत्री को मिलने आये थे. रास्ते में प्रधानमंत्री का काफीला अचानक रुका और प्रधानमंत्री ने लोगों का अभिवादन किया

Advertisement
X
नैंसी से मिले पीएम मोदी
नैंसी से मिले पीएम मोदी

Advertisement

अपने सूरत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार सुबह जब सर्किट हाउस से किरण हॉस्पिटल की ओर जा रहे थे, उस वक्त बड़ी तादाद में लोग सड़कों के किनारों पर इकट्ठे हुए थे. कतारगांव दरवाजे के पास प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर अपना प्रोटोकॉल तोड़ा. इस बार मोदी ने अपना प्रोटोकॉल एक छोटी सी बच्ची के लिए तोड़ा.

दरअसल, कतारगांव दरवाजे के पास कई सारे छोटे बच्चे मौजूद थे, जो प्रधानमंत्री को मिलने आये थे. रास्ते में प्रधानमंत्री का काफीला अचानक रुका और प्रधानमंत्री ने लोगों का अभिवादन किया. इसी बीच प्रधानमंत्री से मिलने के लिए एक छोटी सी लड़की सड़क पर आगे बढ़ी जिसे प्रधानमंत्री के काफीले में मौजूद एसपीजी ने रोक दिया.

नैंसी से मिले मोदी
प्रधानमंत्री उस वक्त अपनी गाड़ी में बैठ गए थे. लेकिन, उन्होंने अपना दरवाजा खोला और बच्ची को अपने पास बुलाया. प्रधानमंत्री ने बच्ची के साथ प्यार से बात की जिसके बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने बच्ची को उसके अभिभावक को सौंप दिया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी का काफिला आगे किरण हॉस्पिटल की ओर बढ़ गया. मोदी से मिलने वाली बच्ची का नाम नैंसी बताया जा रहा है.

Advertisement

किरण हॉस्पिटल में भी 'बालप्रेम'
किरण हॉस्पिटल में भी पीएम मोदी का 'बालप्रेम' नजर आया. उद्घाटन के दौरान वे एक बच्चे के कंधे पर हाथ रखे नजर आए.

गुजरात दौरे पर हैं मोदी
आपको याद दिला दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं. यहां वे गुजरात चुनावों के मद्देनजर बीजेपी के लिए कठिनाई खड़ी करने वाले पाटीदार वर्ग को साधने की कोशिश करते नजर आए. प्रधानमंत्री मोदी ने पाटीदारों के जरिए शुरू किए गए आरक्षण आंदोलन के बाद सोमवार को पहली बार पाटीदारों को संबोधित किया.

Advertisement
Advertisement