scorecardresearch
 

गुजरात के सांसदों संग PM मोदी की बैठक, चुनाव से पहले गांव-गांव में लोगों तक पहुंचने का टारगेट

Gujarat News: गुजरात में एक ओर जहां चुनावी माहौल धीरे-धीरे जम रहा है, वहीं मिशन-150 के टारगेट को पूरा करने के लिए बीजेपी ने अपना अलग और अनूठे मिशन का रोडमेप तैयार कर दिया है.

Advertisement
X
PM मोदी की बैठक में गुजरात के सांसद.
PM मोदी की बैठक में गुजरात के सांसद.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बैठक में गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहे
  • पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी उपस्थित थे

गुजरात में मिशन-150 के लिए अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में अपने निवास स्थान पर गुजरात के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ संवाद किया. इस दौरान जनहित से जुड़ी सरकार की हर योजना को लोगों तक कैसे पहुंचाना, इसके लिए प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों को मार्गदर्शन दिया. 

Advertisement

गुजरात में बीजेपी की विकास के एजेंडे पर चुनाव लड़ने की योजना है. इसीलिए इस अहम बैठक में पार्टी के बड़े नेताओं ने गुजरात इकाई के सांसदों के साथ मिलकर रणनीति तय की.  

गुजरात विधानसभा में बीजेपी ने 182 में से 150 सीटें जीतने का टारगेट रखा है. सभी सांसद बीजेपी के इस 150 के मिशन को पूरा करने के लिए काम पर जुट गए हैं. सरकार के जरिए सांसदों को दिए गए बजट का हर हिस्सा गांव के लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही गुजरात बीजेपी चुनाव में क्या रणनीति करेगी? इस पर भी चर्चा हुई. इस मीटिंग में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और गृहमंत्री अमित शाह मौजूद थे.  

बता दें कि साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने गुजरात की 182 सीटों में से 111 पर जीत हासिल की थी. इस दौरान कांग्रेस को 64, भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2 विधानसभा क्षेत्रों में फतह मिली थी और नेशनल कांग्रेस पार्टी और निर्दलीय के खाते में 1-1 सीट आई थी.   

Live TV

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement