scorecardresearch
 

सितंबर में गुजरात का दौरा करेंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी

राहुल गांधी 1 सितंबर को दक्षिण गुजरात के पारडी और चिखली का दौरा करेंगे. ये आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हैं, जो कांग्रेस का पारंपरिक वोट रहा है. वहीं 4 सितंबर को राहुल गांधी के अहमदाबाद जाने की संभावना है.

Advertisement
X
गुजरात में इस साल के आखिर में है चुनाव
गुजरात में इस साल के आखिर में है चुनाव

Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने मोर्चा संभाल लिया है. दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने अपनी योजना तैयार कर ली है. जिसके तहत सितंबर महीने में ये नेता गुजरात दौरे पर जाने वाले हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बीजेपी की तरफ से मोर्चा संभालेंगे. पीएम मोदी सितंबर में गुजरात के दौरे करने वाले हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी गुजरात पर फोकस कर रहे हैं. राहुल गांधी भी अगले महीने दो बार गुजरात का दौरा करने वाले हैं.

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे 13 सितंबर को अहमदाबाद आएंगे. यहां पीएम मोदी उनके साथ अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन का शिलान्यास करेंगे. वहीं 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर भी गुजरात में रह सकते हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस दिन अपनी मां से आशीर्वाद लेंगे. वहीं पीएम मोदी नर्मदा बांध का काम पूरा होने पर एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

Advertisement

आदिवासी इलाकों में जाएंगे राहुल

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी 1 सितंबर को दक्षिण गुजरात के पारडी और चिखली का दौरा करेंगे. ये आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हैं, जो कांग्रेस का पारंपरिक वोट रहा है. वहीं 4 सितंबर को राहुल गांधी के अहमदाबाद जाने की संभावना है. यहां राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे.

बता दें कि गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस नेता अहमद पटेल की जीत से जहां कांग्रेसी खेमे में आशा की किरण जगी है, जिसके बाद कांग्रेस ने गुजरात में 125 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी अपने जीत के अजेय सिलसिले को एक बार फिर कायम रखने की हर मुमकिन कोशिश में है.

 

Advertisement
Advertisement