scorecardresearch
 

गुजरातः पुलिसकर्मियों के लिए स्ट्रेस फ्री ट्रेनिंग आज की जरूरत, राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी में PM मोदी बोले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज गुजरात दौरे का दूसरा दिन है. पीएम राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी भवन का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले उन्होंने रोड शो किया.

Advertisement
X
दीक्षांत समारोह को संबोधित करते पीएम मोदी
दीक्षांत समारोह को संबोधित करते पीएम मोदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी 2 दिन के गुजरात दौरे पर हैं
  • यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों दो दिन के गुजरात के दौरे पर हैं. बता दें कि पीएम मोदी का आज गुजरात दौरे का दूसरा दिन है. शनिवार को प्रधानमंत्री ने गांधीनगर में रोड शो किया. थोड़ी देर बाद राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए पीएम यूनिवर्सिटी के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं गृहमंत्री अमित शाह और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं. उधर, पीएम मोदी RRU में आयोजित दीक्षांत समारोह में मंच पर पहुंच गए हैं.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि आज के ही दिन दांडी मार्च की शुरुआत हुई थी. ये वही धरती है. मेरे लिए आज का दिन बेहद यादगार है. क्योंकि एक कल्पना के साथ यूनिवर्सिटी का जन्म हुआ. 

 

हमेशा पुलिस का भद्दा चित्रण किया गया


पीएम मोदी ने यूनिवर्सिटी में संबोधन के दौरान कहा कि हमारे देश का दुर्भाग्य है कि फिल्में भी बनती हैं तो सबसे भद्दा चित्रण पुलिस का होता है. अखबार भी यही दिखाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया के जरिए सच्चाई सामने आती है. हमने ये बात कोविड काल में देखी कि पुलिसवालों ने कितनी मेहनत की. पुलिस का मानवीय चेहरा कोरोना कालखंड के अंदर उभरा. लेकिन जिसने नैरेटिव बनाकर रखा है. ऐसे में लोगों के मन में निराशा आ जाती है.

Advertisement

सेना में भी योगा ट्रेनर की जरूरत महसूस हो रही


पीएम मोदी ने कहा कि पहले संयुक्त परिवार होते थे, अब परिवार छोटे हो गए हैं. पुलिसकर्मी की स्ट्रैस फ्री ट्रेनिंग आज की जरूरत है. सेना और पुलिस में योगा ट्रेनर की जरूरत महसूस की जा रही है. इस काम में टेक्नोलॉजी बड़ी भूमिका निभा रही है. पहले चोर को पकड़ने में लंबा समय लगता था लेकिन अब सीसीटीवी से तुरंत पकड़ में आ जाता है.

 

जरूरी नहीं यूनिफॉर्म पहनकर ही रक्षा की जाए

पीएम ने कहा कि ये पुलिस यूनिवर्सिटी है. ये रक्षा यूनिवर्सिटी है जो कि पूरे राष्ट्र की सुरक्षा के लिए युवाओं को तैयार करेगी. इससे कई लोग तैयार होंगे. जरूरी नहीं कि यूनिफॉर्म पहनकर ही रक्षा की जाए. जरूरी ये है कि सोच कैसी है. 

निगोशिएशन बेहद जरूरी


पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग बचपन से सोचते हैं कि हमें डॉक्टर या इंजीनियर बनना है. लेकिन कठोर परिश्रम करके लोगों की नकारात्मक सोच को बदल सकते हैं. पीएम ने कहा कि अब कई स्टार्ट अप रक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि निगोशिएन बेहद जरूरी है. ये कला है. इसकी जरूरत है.

मोव-क्राउड साइकोलॉजी का अध्ययन जरूरी


मोव-क्राउड साइकोलॉजी का अध्ययन करना भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि हमें हर स्तर पर वर्क फोर्स तैयार करना होगा. उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म की इज्जत तब बढ़ती है जब पीड़ितों की रक्षा की जाती है. 

Advertisement

शिक्षा से लेकर सुरक्षा तक बेटियां अव्वल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. इससे यूनिवर्सिटी से बड़ा परिवर्तन ला सकती हैं. चाहे डॉक्टर हो या इंजीनियर, शिक्षा हो या सुरक्षा हर क्षेत्र में बेटियां अव्वल हैं.
 

1090 छात्रों को डिग्री दी गई


शनिवार को होने वाले कार्यक्रम में 1090 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई. बता दें कि इसमें 13 छात्रों को पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया. 38 छात्रों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया.


नरेंद्र मोदी ने बदल दी व्यवस्था


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब पीएम मोदी गुजरात के सीएम थे, तब कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए उन्होंने समग्र दृष्टिकोण अपनाया. डिजिटलाइजेशन प्राथमिकता थी. तब एक सॉफ्टवेयर बनाया गया था जो अभी भी बरकरार है. हमारे पास सबसे अच्छा फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय है. हम पहले सिर्फ नौकरी पाने के लिए पुलिस बलों में शामिल होते थे, गुजरात में नरेंद्र मोदी की दृष्टि के बाद यह बदल गया.

बता दें कि बीते दिन यानी शुक्रवार को पीएम मोदी ने अहमदाबाद में रोड शो किया था. इसके बाद पंचायत महासम्मेलन में राज्य के प्रतिनिधियों को संबोधित किया था. बता दें भारतीय जनता पार्टी ने यूपी चुनाव में भारी बहुमत हासिल किया है. जीत के तुरंत बाद पीएम मोदी गुजरात के दौरे पर निकल गए. 

Advertisement

इस दौरान वह अपनी मां हीराबेन से मिले थे. इससे पहले वह अक्टूबर 2019 में उन्होंने अपनी मां से मिले थे. लेकिन उसके बाद से पीएम अपने कार्यक्रमों में व्यस्त हो गए और उनकी अपनी मां से मुलाकात नहीं हो पाई. ऐसे में अब जब वे दो दिन के गुजरात दौरे पर आए, तो उन्होंने अपनी मां हीराबेन से मिलने का भी वक्त निकाला.
 


 

Advertisement
Advertisement