प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विवादित कोट, जो कि सूरत के एक व्यापारी ने 4.5 करोड़ रुपये में खरीदा है, उस कोट के लिए अब नरेंद्र मोदी का खास मूर्ति बनाई गई है. इस मूर्ति को ये कोट पहनाया जाएगा.
इस मूर्ति को अहमदाबाद में बनाया जा रहा है. इस कोट को मोदी ने ओबामा की भारत यात्रा के दौरान पहना था. इसके बाद सूरत में इसकी निलामी हुई थी.
इस मूर्ति को बनाने वाला भी और कोई नहीं बल्कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' धारावाहिक के किरदार सुंदर मामा यानी मयूर वाकानी है. उनका कहना है कि इस पुलते को खास तरह से बनाया गया हे जो 50 साल तक ऐसा का ऐसा रहेगा.