scorecardresearch
 

आज से वाइब्रेंट गुजरात की शुरुआत, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

4 दिन चलने वाला यह सम्मेलन मोदी की सोच का परिणाम था. गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्होंने इसकी शुरुआत की थी. जनवरी 2015 में आयोजित सम्मेलन के सातवें सत्र में राज्य सरकार को 25 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले थे.

Advertisement
X
4 दिन तक चलेगा वाइब्रेंट गुजरात
4 दिन तक चलेगा वाइब्रेंट गुजरात

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलावर को वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन के आठवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे. वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में सिस्को के जॉन चैंबर्स और बोइंग के बर्टरैंड मार्क एलेन समेत फॉर्चून 500 सूची की अनेकों कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शामिल होंगे. गुजरात का लक्ष्य इस तीन दिवसीय सम्मेलन में 21,190 समझौतों पर हस्ताक्षर करके राज्य में 30 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने का है. इस सम्मेलन में आठ व्याख्यानों में 6000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे.

इसके अलावा अलग-अलग कंपनियां व सरकारी अधिकारियों के बीच बैठकों के दौर भी चलेंगे. मोदी विदेशी मेहमानों के साथ दोपहर में एक भोज में शामिल होंगे. इस सम्मेलन में वित्त मंत्री अरूण जेटली और बिजली मंत्री पीयूष गोयल के साथ अन्य केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे. गौरतलब है कि इस सम्मेलन में 110 देश भाग लेंगे. वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी दो हिस्सों में आयोजित होगा. पहले 10 और 11 जनवरी को व्यावसायिक संगोष्ठियां होंगी. 12 एवं 13 जनवरी को इसे आम दर्शकों के लिए खोला जाएगा.

Advertisement

4 दिन चलने वाला यह सम्मेलन मोदी की सोच का परिणाम था. गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्होंने इसकी शुरुआत की थी. जनवरी 2015 में आयोजित सम्मेलन के सातवें सत्र में राज्य सरकार को 25 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले थे.

मां से मिले मोदी
इससे पहले मंगलवार सुबह पीएम मोदी अपनी मां से मिलने पहुंच गए. पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि योग छोड़कर मां से मिलने गया. सुबह होने से पहले उनके साथ नाश्ता किया. उनके साथ अच्छा समय बिताया.

सम्मेलन से पहले हादसा
गांधीनगर से एयरशो के दौरान एक पैराशूटर की जान जाते-जाते बची. वाईब्रेंट गुजरात कार्यक्रम से पहले हुए इस एयरशो में इंडियन एयर फोर्स के जवान हवा में करतब दिखा रहे थे. आकाशगंगा टीम के ये सदस्य हवा में अपने शानदार करतबों से सबको हैरान कर ही रहे थे कि एक पैराशूटर का पैराशूट मुड़ गया और जवान सीधा जमीन पर आ गिरा. ठीक से पैराशूट नहीं खुलने की वजह से ही जवान करीब 20 फुट से सीधा ज़मीन पर गिरा. गनीमत रही कि इस जवान की जान बच गई. उसके पांव में चोट आई लेकिन मेडिकल टीम ने उसे तुरंत ट्रीटमेंट दिया.

Advertisement
Advertisement