प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को गुजरात के बनासकांठा के दौरे पर जाएंगे. यहां प्रधानमंत्री बनास डेरी के नये प्लान्ट का उद्धघाटन करेंगे. जिस के बाद गांधीनगर में बीजेपी के नये कार्यलय कमलम् पर जाएंगे.
जिस तरह गुजरात में पिछले कुछ वक्त से बीजेपी बेकफुट पर है वेसे में प्रधानमंत्री का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को बीजेपी दफ्तर पर बीजेपी के नेता, विधायक ओर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ मुलाकात भी करेंगे. साथ ही मिशन 2017 कि तैयारी और नोटबंदी के गुजरात में किस तरह का असर है उसे लेकर भी बातचीत करेंगे.
आनंदीबेन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद गुजरात में विजय रुपानी को मुख्यमंत्री बने अभी 4 महीने ही हुए हैं. तब से प्रधानमंत्री मोदी का गुरात में ये 5वां दौरा है. जानकार यही मानते हैं कि, गुजरात में आनंदीबेन के शासन में जिस तरह गुजरात में पाटीदार, ओबीसी और दलित आंदोलन हुए हैं, उनसे पार्टी की छवि को काफी नुकसान पहुंचा है.
आने वाले दिनो में बीजेपी को गुजरात विधानसभा चुनाव का सामना भी करना है और बीजेपी में बढ़ती गुटबंदी भी पार्टी को नुकसान पहुंचा सकती है. ऐसे में प्रधानमंत्री का ये दौरा काफी हद तक गुजरात कि बीजेपी कि अदरुनी गुटबाजी को भी कम करने के लिये अहम माना जा रहा है.