scorecardresearch
 

गुजरात CM के बीमार बेटे से मिलने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, भूपेंद्र पटेल बोले- मैं PM का आभारी हूं

पीएम मोदी राज्य के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. यहां वे अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस कड़ी में उन्होंने राज्य के सीएम के बेटे के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के बेटे अनुज से मुलाकात की. अनुज को मई में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने भूपेन्द्र पटेल के बेटे अनुज से मुलाकात की
पीएम मोदी ने भूपेन्द्र पटेल के बेटे अनुज से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के बेटे अनुज से मुलाकात की. अनुज को मई में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. पीएम ने मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. दरअसल, पीएम मोदी राज्य के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. यहां वे अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस कड़ी में उन्होंने राज्य के सीएम के बेटे के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

Advertisement

सीएम भूपेंद्र पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "आज लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे बेटे से मिले और उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. उन्होंने अनुज का आत्मविश्वास बढ़ाया और परिवार के सदस्यों को विश्वास दिलाया. मैं प्रधानमंत्री का आभारी हूं."

बता दें कि ब्रेन स्ट्रोक के बाद अनुज को मुंबई ले जाया गया था. सितंबर में उन्हें छुट्टी दे दी गई और तब से उनका घर पर आगे का इलाज जारी है. सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पीएम मोदी की बेटे के साथ तस्वीर भी शेयर की है. 

श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बोर्ड बैठक में शामिल हुए पीएम मोदी

अपने गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी ने बतौर श्री सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में सोमवार को राजभवन में गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के मामलों का प्रबंधन करने वाले बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की. ट्रस्ट ने कहा कि अध्यक्ष के रूप में मोदी का कार्यकाल पांच साल के लिए बढ़ा दिया गया है. तत्कालीन अध्यक्ष और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन के बाद जनवरी 2021 में मोदी को ट्रस्ट का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement