प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे के तहत कल यानि 7 मार्च को गुजरात पहुंचेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री राज्य में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी सरकारी योजनाओं से 100 प्रतिशत लाभार्थियों को लाभ मिले, उस लक्ष्य को हासिल करने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री मोदी सूरत और नवसारी में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी गुजरात से दमन के सिलवासा में जनसभा को संबोधित करेंगे और केन्द्रशासित प्रदेश दमन, दीव-दादरा नगर हवेली को 2500 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात देंगे.
पीएम का कार्यक्रम
पीएम मोदी कल दोपहर 12 बजे सूरत एयरपोर्ट पहुंचेंगे और इसके बाद वहां से दमन के सिलवासा में दोपहर 2 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वह नमो मेडिकल अस्पताल एंड रिसर्च सेन्टर के पहले फेज का लोकार्पण और दूसरे फेज का शिलान्यास करेंगे.
यह भी पढ़ें: 'मुंबई में मराठी नहीं गुजराती से भी चल जाएगा काम', भैयाजी जोशी के बयान पर भड़के शिवसेना-NCP
सिलवासा से पीएम मोदी शाम 5 बजे सूरत के लिंबायत पहुंचेंगे. पीएम मोदी लिंबायत हैलीपेड से जनसभा स्थल तक 3 किलोमीटर का रोड शो करेंगे और इसके बाद एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी 2 लाख लाभार्थियों के लिए पीएमजीकेएवाई योजना के लाभ की शुरुआत करवाएंगे. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिन जरुरतमंदो को लाभ नहीं मिल रहा था उनकी पहचान करके उन्हें नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत इस योजना में शामिल किया गया है.
इसके अलावा विधवा महिलाएं, वृद्धजन और दिव्यांगो की सहायता योजना में संतृप्ति का लक्ष्य हासिल करके सभी लाभार्थियों को सरकार की योजना का लाभ मिले, इसकी शुरुआत करेंगे.
8 मार्च को नवसारी पहुंचेंगे पीएम मोदी
7 मार्च को जनसभा के बाद पीएम मोदी सूरत में ही रात्रि विश्राम करेंगे. 8 मार्च को सुबह 10 बजे पीएम मोदी नवसारी पहुंचेंगे. जनसभा से पहले पीएम मोदी लखपति दीदी और नमो ड्रोन दीदीयों के साथ अलग से संवाद करेंगे.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लखपति दीदी सम्मेलन को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी गुजरात सरकार की सखी साहस योजना की शुरुआत करवाएंगे जिसकी घोषणा गुजरात सरकार ने 20 फरवरी को अपने बजट में की थी. उसके बाद पीएम मोदी सूरत से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
यह भी पढ़ें: सर्वे: नरेंद्र मोदी का विकल्प बीजेपी में कौन? जानें अमित शाह और योगी आदित्यनाथ में से कौन निकला आगे