गुजरात के सौराष्ट्र में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान एक हादसा होते-होते बच गया. इस हादसे में दूरदर्शन का कैमरामैन तो बाल-बाल बच गया, लेकिन उसका कैमरा पानी में बह गया. अगर समय रहते पीएम मोदी ने अलर्ट नहीं किया होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था.
कवरेज के लिए लगाया गया था कैमरा
दरअसल, पीएम मोदी ने मंगलवार को जामनगर में सौनी प्रोजेक्ट के पहले फेज का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने ने अजी बांध पर डैम के दरवाजे खोल पानी को रिलीज किया. इसके कवरेज के लिए यहां एक कैमरा लगाया गया था. यह कैमरा दूरदर्शन का था.
बच गई कैमरामैन की जान
जहां से ये पानी डैम साइड से छोड़ा जाना था, उसके कवरेज के लिए नीचे नदी के साइड पर यह कैमरा लगाया गया था. हालांकि पानी आ जाने से कैमरा पूरी तरह पानी में बह गया, लेकिन गनीमत रही कि पीएम मोदी ने समय रहते कैमरामैन संतोष सेजकर को वहां से हटने के लिए इशारा किया और पानी आते ही वह अपनी जान बचाने में कामयाब रहा.
#WATCH: PM Modi alerts DD cameramen to move from a precarious spot as water was released at Aji Dam, Gujarat.https://t.co/dFWtVEPlkb
— ANI (@ANI_news) August 30, 2016