scorecardresearch
 

ईद पर अब्बास की पसंद का खाना बनाती थीं मां हीराबा, PM मोदी संग पला-बढ़ा था मुस्लिम लड़का

PM Modi Mother Heeraben 100th birthday: मां हीराबेन के 100वें जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने बचपन की कुछ यादों को शेयर किया है. उन्होंने कहा, पिता के मुस्लिम दोस्त के गुजर जाने पर मां हीराबा ने उनके बेटे अब्बास को हमारे साथ घर में रखा. मां उसका भी हमारी ही तरह पूरा ख्याल रखती थीं.

Advertisement
X
मां हीराबेन के साथ पीएम मोदी. (फाइल फोटो)
मां हीराबेन के साथ पीएम मोदी. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • PM मोदी की मां हीराबेन का आज 100वां जन्मदिन
  • गांधीनगर पहुंचे PM मोदी ने लिया मां का आशीर्वाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का आज 100वां जन्‍मदिन है. मां हीराबेन मोदी से पीएम गांधीनगर पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने मां हीराबेन मोदी के चरण धोकर उन्हें प्रणाम किया. मां ने भी बेटे का मुंह मीठा करवाया और आशीर्वाद दिया. PM ने मां के जन्मदिन को खास बनाने के लिए एक ब्लॉग के जरिए कुछ यादों को शेयर किया है.

Advertisement

PM मोदी ने लिखा, ''मां हमेशा दूसरों को खुश देखकर खुश रहा करती हैं. घर में जगह भले कम हो, लेकिन उनका दिल बहुत बड़ा है.'' इसके उदाहरण के तौर पर पीएम ने  बताया कि हमारे घर से थोड़ी दूर पर एक गांव था, जहां मेरे पिताजी के बहुत करीबी मुस्लिम दोस्त रहा करते थे. उनका बेटा था अब्बास. दोस्त की असमय मृत्यु के बाद पिताजी असहाय अब्बास को हमारे घर ही ले आए थे. एक तरह से अब्बास हमारे घर में ही रहकर पढ़ा.

हम सभी बच्चों की तरह मां अब्बास की भी बहुत देखभाल करती थीं. ईद पर मां, अब्बास के लिए उसकी पसंद के पकवान बनाती थीं. यही नहीं, त्योहारों के समय आसपास के कुछ बच्चे हमारे यहां ही आकर खाना खाते थे. उन्हें भी मेरी मां के हाथ का बनाया खाना बहुत पसंद था.''

Advertisement

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, ''हमारे घर के आसपास जब भी कोई साधु-संत आते थे तो मां उन्हें घर बुलाकर भोजन अवश्य कराती थीं. जब वो जाने लगते, तो मां अपने लिए नहीं बल्कि हम भाई-बहनों के लिए आशीर्वाद मांगती थीं. उनसे कहती थीं “मेरी संतानों को आशीर्वाद दीजिए कि वो दूसरों के सुख में सुख देखें और दूसरों के दुख से दुखी हों. मेरे बच्चों में भक्ति और सेवाभाव पैदा हो उन्हें ऐसा आशीर्वाद दीजिए.''

Advertisement
Advertisement