प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के फैसले को भ्रष्टाचार और आतंकवाद के खिलाफ बड़ा हथियार बताते हुए विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया है. गुजरात के बनासकांठा में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 8 नवंबर के बाद काले धन वाले बेचैन है. पीएम मोदी ने कहा कि देश के गरीब लोगों को ताकत देने के लिए नोटबंदी का फैसला किया. उन्होंने साफ कहा कि 8 नवंबर के बाद जिसने भी काला धन खपाया है बैंकों में चाहे वो किसी भी तरह से वे बचेंगे नहीं. उनकी जांच होगी और वे पकड़ जाएंगे.
आम लोगों की बढ़ी ताकत: पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में नोटबंदी की चर्चा चल रही है. 8 नवंबर के बाद से आम लोगों की गरीब तबके की ताकत बढ़ी है. नोटबंदी से 10, 20 और 100 के नोटों की कीमत बढ़ गई है. नोटबंदी आतंकवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ हथियार है. ईमानदार लोगों ने सरकार के नोटबंदी के फैसले का स्वागत किया. विपक्ष के भड़काने के बाद भी देश के लोग सरकार के साथ हैं.
Mai imaandar logon ke sath khada hun toh unhe bhadkaaya jaa raha h, pr bhadkaane ke bawjud bhi swagat kiya hai logon ne: PM #DeMonetisation
— ANI (@ANI_news) December 10, 2016
विपक्ष पर किया प्रहार
पीएम मोदी ने कहा कि संसद में चल रहे गतिरोध से राष्ट्रपति भी परेशान हैं. राष्ट्रपति ने विपक्ष के रवैये की आलोचना भी की. संसद को चलने नहीं दिया जा रहा है. सरकार चर्चा के लिए तैयार है. उन्होंने ये भी कहा कि लोकसभा में नहीं बोलने दिया जाता इसलिए जनसभा में बोलता हूं. आलोचना करना लोगों का हक है.
Government has always said we are ready to debate. I am not being allowed to speak in Lok Sabha so I am speaking in the Jan Sabha: PM
— ANI (@ANI_news) December 10, 2016
'कागज के नोटों का जमाना जाने वाला है'
प्रधानमंत्री ने कहा कि कागज के नोटों का जमाना जाने वाला है. आपको एटीएम और बैंकों के बाहर लाइन में लगने की जरूरत नहीं है, अपने मोबाइल से ई-वॉलेट का इस्तेमाल कीजिए. आपका बटुआ आपके मोबाइल में है.हिंदुस्तान तेज गति से दुनिया से आगे जाना चाहता है. देश कालाधन और जाली नोट बर्दाश्त नहीं करेगा. नोटों के पहाड़ अर्थतंत्र को दबोच रहे हैं.
श्वेत क्रांति के बाद अब स्वीट क्रांति लाने की जरूरत
पीएम मोदी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बनासकांठा के लोग रोजी-रोटी के लिए बाहर जाते थे लेकिन किसानों ने यहां की तस्वीर बदल दी. बनासकांठा आज आलू उत्पाद के लिए जाना जाता है. बनास डेयरी ने अमूल के साथ चीज उत्पादन शुरू किया. बनासकांठा के किसान अब मधु क्रांति लाएंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपके बीच प्रधानमंत्री बनकर नहीं इस धरती की संतान के रूप में आया हूं. बनासकांठा के किसानों ने रेगिस्तान जैसी जमीन को सोने में तबदील कर दिया. बनासकांठा को बचाने के लिए पानी को बचाना होगा.
Mai aapke beech pradhanmantri ban kar nahin, iss dharti ke santaan ke roop mein aaya hoon: PM Modi in Deesa,Gujarat pic.twitter.com/oNBpw0GWp0
— ANI (@ANI_news) December 10, 2016