प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर पहुंच गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी सबसे पहले उनके घर पहुंचे और नमन किया. गुरुवार को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद केशुभाई पटेल का निधन हो गया था.
PM @narendramodi paid tributes to late Shri Keshubhai Patel, former CM of Gujarat. pic.twitter.com/ayVj0ARtC2
— PMO India (@PMOIndia) October 30, 2020
ભાજપાના વરિષ્ઠ આગેવાન અને ગુજરાતના પૂર્વ મુખ્યમંત્રી આદરણીય શ્રી કેશુભાઈ પટેલને શ્રધ્ધાસુમન અર્પણ કરતાં પ્રધાનમંત્રી શ્રી @narendramodi જી pic.twitter.com/IEQ7q8J4PK
— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) October 30, 2020
बता दें कि अपने दो दिवसीय दौरे में पीएम मोदी को कई योजनाओं का उद्घाटन करना है.
देखें: आजतक LIVE TV
दो बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे केशुभाई पटेल का निधन गुरुवार को हुआ था, उन्हें सांस लेने में कुछ तकलीफ आ रही थी. केशुभाई पटेल की उम्र 92 साल थी.
इससे पहले गुरुवार को पीएम मोदी ने केशुभाई पटेल के निधन पर एक संदेश जारी किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे प्यारे और सम्मानित केशुभाई का निधन हो गया है. मैं बहुत व्यथित और दुखी हूं. वह एक उत्कृष्ट नेता थे, जिन्होंने समाज के हर वर्ग की देखभाल की. उनका जीवन गुजरात की प्रगति और हर गुजराती के सशक्तीकरण के लिए समर्पित था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि केशुभाई ने जनसंघ और भाजपा को मजबूत करने के लिए गुजरात में कई यात्रा की. उन्होंने आपातकाल का विरोध किया. किसान कल्याण के मुद्दे उनके दिल के सबसे करीब थे. विधायक, सांसद, मंत्री या सीएम के रूप में रहते हुए उन्होंने सुनिश्चित किया कि किसान हितैषी उपाय पारित किए जाएं.
केशुभाई पटेल के निधन पर अमित शाह समेत अन्य नेताओं ने दुख व्यक्त किया. गुजरात में उपचुनाव जारी हैं लेकिन बीजेपी ने अपना प्रचार रद्द कर दिया है.
गौरतलब है कि केशुभाई पटेल ने दो बार गुजरात के मुख्यमंत्री का पद संभाला था, वो 1995 और 1998 में राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन 2001 में उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था. केशुभाई पटेल ने 2012 में नई पार्टी बनाई थी, जिसका बाद में बीजेपी में विलय कर दिया था.