प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 64वां जन्मदिन है. बुधवार सुबह प्रधानमंत्री सबसे पहले गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से आशीर्वाद लेने पहुंचे. मोदी ने मां के पैर छुए
और फिर दोनों ने बैठकर बातें कीं. मां ने अपने लाडले बेटे को मिठाई खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी.
सुबह करीब 7:30 बजे मोदी अपने भाई प्रह्लाद मोदी के घर पहुंचे, जहां उनकी मां रहती हैं. उन्होंने पैर छूकर मां का आशीर्वाद लिया. बेटे के जन्म दिन के लिए हीराबेन ने भी तैयारी कर रखी थी. मां ने पीएम मोदी का मुंह मीठा कराया और दोनों के बीच काफी देर तक गुफ्तगू होती रही. मीडिया के सामने कुछ देर बैठने के बाद मोदी अपनी मां को लेकर भीतर चले गए. सूत्रों ने बताया कि हीराबेन ने शगुन के तौर पर मोदी को 5001 रुपये दिए, लेकिन मोदी ने इसे बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर के लिए दान देने को कहा.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. आज भारत दौरे पर आ रहे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी बधाई देने के लिए मोदी को फोन किया. गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने इस मौके पर देश को 'मोदी जैसा राष्ट्रवादी बेटा' देने के लिए हीराबेन को सलाम किया.
On the occasion of his b'day, I salute Prime Minister @narendramodi’s mother Hira Baa for giving us a nationalist son pic.twitter.com/YNjGIQZbzQ
— Anandiben Patel (@anandibenpatel) September 17, 2014
करो़ड़ों भारतीयों के लिए प्रेरणा का स्रोत, मातृभूमि की सेवा के लिए जीवन समर्पित करने वाले प्रधानमंत्रीजी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ|
— Anandiben Patel (@anandibenpatel) September 17, 2014