पीएम मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. गुजरात में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और इसके मद्देनजर इस दौरे को अहम माना जा रहा है. रविवार को सूरत में उनके रोड शो में खासी भीड़ जुटी थी.
पाटीदारों को संदेश
आज के उनके कार्यक्रम का आगाज सूरत में पाटीदार आरोग्य ट्रस्ट के सुपर स्पेशिलिटी किरण अस्पताल के उद्घाटन से हुआ. इस मौके पर उन्होंने आरक्षण आंदोलन के बाद पहली बार पाटीदारों को संबोधित किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि पैसे बड़ी बात नहीं होती है लेकिन समाज के लिये सेवा का ऐसा काम करना बड़ी बात होती है.
पाटीदारों का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां पर मुझे यहां अपने परिवार जैसा महसूस होता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि सूरत में कभी उन्हें नहीं लगता कि वो बतौर प्रधानमंत्री यहां पर आए हैं. जो प्यार और भावना लोगों की उनके साथ जुडी हुई है वो उन्हें हमेशा परिवार का ऐहसास कराती है.
हीरा यूनिट का उद्घाटन
इसके
बाद मोदी इच्छापुर के एसईजेड गए. यहां उन्होंने एक हीरा मैन्युफेक्चरिंग
यूनिट का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम ने गुजराती में भाषण दिया. मोदी का
कहना था कि ज्वेलरी क्षेत्र में 'मेक इन इंडिया' ही नहीं 'डिजाइन इन
इंडिया' भी हमारा मकसद होना चाहिए.
ताजा अपड्टेस:
- हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी
- मैं गरीबी में पैदा हुआ, मैंने मेरी मां को लकड़ी का चूल्हा जलाते हुए देखा है
- 2014 में मेरी पार्टी ने मुझे पीएम पद का उम्मीदवार बनाया था, उस समय कांग्रेस ने कहा था तो उन्होंने कहा था कि अगर हम जीते तो एक साल में 9 गैस सिलेंडर की जगह 12 गैस सिलेंडर मिलेंगे
- आज से पहले सासंद को 25 गैस सिलेंडर मिलते थे, हमारी सरकार आने के बाद सासंदों को कूपन मिलना बंद हुआ
- पहले की केंद्र सरकारों ने आदिवासियों के साथ भेदभाव किया
- दादरा और नगर हवेली के लोगों को भी अब लगने लगा है कि दिल्ली में कोई उनका रखवाला बैठा है
- ये कांग्रेस की सरकार नहीं, मोदी की सरकार है
- पहले केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ भेदभाव करती थी, लेकिन जब मैं भारत सरकार में आया तो सभी परेशानियों को दूर किया.
- पीएम ने कहा कि ये 125 करोड़ नागरिकों का हिंदुस्तान है, ये देश सभी का है.
- मुझे बताया गया कि यहां पर पिछले 35-40 सालों से कोई प्रधानमंत्री आये थे. इससे पहले यहां पर पूर्व पीएम मोरार जी देसाई यहां आये थे.
- सिलवासा में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी
-मोदी ने बांटे दिव्यांगों को स्मार्ट उपकरण
-12 इमरजेंसी एंबुलेंस का लोकार्पण, MPLAD योजना के तहत खरीदी गईं एंबुलेंस
-प्रधानमंत्री ने किया दमन-गंगा सर्किट हाउस, दादरा-नगर हवेली वाई-फाई, 3 पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों, सौर ऊर्जा केंद्र और जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन
-दिव्यांगों को किट बांटने के कार्यक्रम में पहुंचे मोदी, मंच पर स्वागत
-दादरा-नगर हवेली के सिल्वासा पहुंचे मोदी, पासपोर्ट सेवा केंद्र, जन औषधि केंद्र समेत कई परियोजनाओँ का करेंगे उद्घाटन
-दादरा-नगर हवेली के सिल्वासा के लिए रवाना हुए मोदी
-SUMUL ने दिखाया सहकार और सरकार मिलकर क्या कर सकते हैं: मोदी
-उंबरगांव से अंबाजी तक के इलाके के विकास ने गुजरात के आदिवासियों को फायदा पहुंचाया: मोदी
-SUMUL ने लाखों लोगों का सशक्तिकरण किया. इसका मोरारजी देसाई के साथ करीबी नाता रहा है: मोदी
-सभा को संबोधित कर रहे हैं मोदी
-मुख्यमंत्री विजय रुपानी सभा को संबोधित कर रहे हैं
-प्रधानमंत्री मोदी ने SUMUL डेयरी के पशु चारा प्लांट और आइसक्रीम प्लांट समेत कई सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
-मुख्यमंत्री विजय रुपानी, डिप्टी-सीएम नितिन पटेल का फूलमाला पहनाकर स्वागत
-मंच पर मोदी का फूलमाला पहनाकर अभिवादन
-बाजीपुरा में उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी
-कुछ देर में तापी जिले के बाजीपुरा पहुंचेंगे मोदी, पशु चारा प्लांट और SUMUL डेयरी के आइसक्रीम प्लांट का करेंगे उद्घाटन.
-ज्वेलरी क्षेत्र में 'मेक इन इंडिया' के साथ डिजाइन इन इंडिया भी होना चाहिए हमारा मकसद: मोदी
-सूरत ने डायमंड उत्पादन में नाम कमाया: मोदी
-सरदार पटेल ने बदली भारतीय राजनीति की दिशा: मोदी
-डायमंड मैन्युफेक्चरिंग यूनिट के उद्घाटन पर जारी है मोदी का संबोधन
-गुजरात ने पानी को ताकत बनाया है: मोदी
-नेता नहीं, जनशक्ति के भरोसे चलता है हमारा देश: मोदी
-हमारी सरकार ने स्टेंट के दाम कर करवाए: मोदी
-स्वच्छता अभियान आरोग्य सेवाओं से जुड़ा: मोदी
-जेनेरिक दवाओं का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए कानून बनाएगी सरकार: मोदी
-हमने 700 दवाइयों के दाम तय किए: मोदी
-हमने गरीबों को सस्ती दवा पर काम किया है: मोदी
-अटलजी की सरकार के बाद पहली बार स्वास्थ्य नीति लेकर आए: मोदी
-हर किसी को आरोग्य सेवा का लाभ मिलना चाहिए: मोदी
-मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए इलाज का खर्च उठाना मुश्किल: मोदी
-अधिकार भाव से लोगों के बीच काम किया: मोदी
-पैसों पर पसीने के अभिषेक से बना है किरण अस्पताल: मोदी
-दानशीलता खेडू परिवारों का गुण: मोदी
-पद नहीं, प्यार से बड़ा होता है इंसान: मोदी
-सूरत के लोगों से पीएम बनने के बाद भी मिला अपनापन: मोदी
-पीएम मोदी कर रहे जनसभा को संबोधित
-मुख्यमंत्री विजय रुपानी कर रहे हैं जनसभा को संबोधित
-पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल भी स्टेज पर मौजूद हैं
-जनसभा को संबोधित कर रहे हैं उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल
-आरक्षण आंदोलन के बाद पहली बार सूरत के पाटीदारों से मुखातिब हैं मोदी
-कुछ देर में पाटीदारों की जनसभा को संबोधित करेंगे मोदी.
-गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी भी पीएम मोदी के साथ मौजूद हैं
-मोदी के मुख्यमंत्री काल में रखी गई थी किरण अस्पताल की नींव, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल
-मोदी ने अस्पताल की विजिटर बुक में लिखा संदेश
-मोदी ने अस्पताल के स्टाफ के साथ तस्वीरें खिंचवाईं
-अस्पताल में सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं मोदी
-पीएम मोदी ने किया किरण अस्पताल का उद्घाटन
क्या है आज का शेड्यूल?
-साढ़े तीन बजे सौराष्ट्र के लिए रवाना होंगे मोदी
-साढ़े चार बजे सौराष्ट्र के बोटाड में हेलीपैड पर होगा मोदी का स्वागत
-5 बजे सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई योजना के दूसरे दूसरे फेज का उद्घाटन करेंगे मोदी. इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे.
-सवा छह बजे भावनगर हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे मोदी