scorecardresearch
 

PM मोदी कल 8 स्पेशल ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का होगा रोमांचक सफर

अब रेल यात्रा के जरिए विभिन्न शहरों से भी सीधा केवड़िया पहुंचा जा सकेगा. केवड़िया रेलवे स्टेशन नई सुविधाओं से लैस है. यह देश का पहला ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेट वाला रेलवे स्टेशन है.

Advertisement
X
पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. (फाइल फोटो-PTI)
पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत करेंगे पीएम मोदी
  • केवड़िया से जुड़ेंगे वाराणसी समेत कई अन्य शहर

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को नए डिजाइन किए गए विस्टाडोम कोच और आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत करेंगे. यह ट्रेनें केवड़िया (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) से वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, रीवा, चेन्नई और प्रतापनगर को जोड़ेंगी करेंगी.

Advertisement

इस योजना के साथ ही भारतीय रेलवे के मैप पर विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को भी जगह मिल जाएगी. अब रेल यात्रा के जरिए विभिन्न शहरों से भी सीधा केवड़िया पहुंचा जा सकेगा. केवड़िया रेलवे स्टेशन नई सुविधाओं से लैस है. यह देश का पहला ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेट वाला रेलवे स्टेशन है.

वहीं विस्टाडोम टूरिस्ट कोच की बात करें तो इसे आईसीएफ ने बनाया है. इसमें 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की क्षमता है. इस कोच में बड़ी ग्लास विंडो, ग्लास रूफ,रोटेबल सीट और ऑबजर्वेशन लॉज है. इन बोगियों को बनाने का मकसद यात्रा के दौरान यात्रियों को आसपास के दृश्य का आनंद उठाने में सुविधा मुहैया कराना है. इन बोगियों में 44 पैसेंजर सीटें हैं और साथ ही वाईफाई आधारित पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम भी है.

Advertisement

इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया था कि पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी गुजरात से जुड़े कई अन्य रेल परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी दभोई, चंदोद और केवड़िया के रेलवे स्टेशन की नई इमारतों का भी उद्घाटन करेंगे. केंद्र सरकार की इस परियोजना से गुजरात के पर्यटन इंडस्ट्री को काफी फायदा मिलेगा. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के शौकीन लोगों को रेलवे की इस सेवा से यात्रा में आसानी होगी. पीएम मोदी कई बार अपने भाषणों में पर्यटन पर जोर  देने की बात भी कह चुके हैं.

देखें- आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement