scorecardresearch
 

गुजरातः PM मोदी 15 दिसंबर को कच्छ जाएंगे, रिन्यूएबल सोलर प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे

कच्छ का सफेद रण यहां होने वाले रण महोत्सव के लिए जाना जाता है. बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी यहां आते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात के वक्त खुले आसमान के नीचे सफेद रण को देख सकते हैं और सुबह ही यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं.

Advertisement
X
PM मोदी कच्छ के रण की खूबसूरती निहारते हुए (फाइल-पीटीआई)
PM मोदी कच्छ के रण की खूबसूरती निहारते हुए (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मांडवी में डिसेलिनेशन प्लांट का उद्घाटन करेंगे
  • डिसेलिनेशन प्लांट में 1,000 लाख लीटर की क्षमता
  • रिन्यूएबल सोलर प्लॉन्ट की क्षमता 30,000 MW होगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 दिसंबर को गुजरात के कच्छ के दौरे पर आएंगे और वह यहां पर विकास के कई कार्यों का उद्धाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी कच्छ के मांडवी में लगने वाले वाले डिसेलिनेशन प्लांट का उद्घाटन भी करेंगे.

Advertisement

अपने दौरे पर पीएम मोदी कच्छ के ही खावडा में दुनिया के सबसे बड़े रिन्यूएबल सोलर प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे. माना जा रहा है कि गुजरात सरकार की ओर से यह तैयारी की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस दौरे पर कच्छ के सफेद रण में रात गुजारें.

कच्छ का सफेद रण यहां होने वाले रण महोत्सव के लिए जाना जाता है. बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी यहां आते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात के वक्त खुले आसमान के नीचे सफेद रण को देख सकते हैं और सुबह ही यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को लेकर गुजरात सरकार की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है. खुद गुजरात सरकार ने इस के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट भी किया.

Advertisement

गुजरात के मुख्यमंत्री ऑफिस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 दिसंबर को गुजरात का दौरा करेंगे जहां वह कच्छ के सीमावर्ती क्षेत्र में दुनिया के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी पार्क और मांडवी में डिसेलिनेशन प्लांट के लिए भूमि पूजन करेंगे.'

देखें: आजतक LIVE TV

कच्छ के जिस रेन्युएबल सोलर प्लॉन्ट का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, उसकी क्षमता 30,000 मेगावाट होगी. सोलर विंड एनर्जी पार्क में एनटीपीसी 4,750 मेगावॉट का सोलर विंड पार्क बनाएगा, जो 9,500 हेक्टर जमीन पर तैयार होगा.

जबकि डिसेलिनेशन प्लांट कच्छ के मांडवी के समुद्री किनारे पर बनाया जा रहा है. कच्छ के मांडवी में डिसेलिनेशन प्लांट में 1,000 लाख लीटर की क्षमता होगी. यह प्रोजेक्ट शापूरजी पलोनजी समूह को मिला है.

Advertisement
Advertisement