scorecardresearch
 

पीएम मोदी रविवार को करेंगे घोघा- दहेज के बीच पहली रो-रो फेरी सर्विस का लोकार्पण

घोघा टर्मिनल पूरी तरह कार्यरत होने के बाद गुजरात सरकार इसे घोघा से मुंबई और घोघा से हजीरा तक फेरी सर्विस चलाने का प्लानिंग कर रही है.

Advertisement
X
नई सेवा से बढ़ेगी सहूलियत
नई सेवा से बढ़ेगी सहूलियत

Advertisement

सौराष्ट्र और दक्ष‍िण गुजरात के बीच अगर सड़क से सफर करना है तो कम से कम 10 घंटे का वक्त लगता है. अब इस दूरी को कम करने वाले घोघा-दहेज रो-रो फेरी सर्विस का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को लोकापर्ण करेंगे. पहली पैसेंजर फेरी बोट घोघा से समुद्री रास्ते दक्षिण गुजरात में दहेज तक जाएगी.

गौरतलब है कि पीएम मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे, तभी उन्होंने यह सपना देखा था. पीएम की सोच यह थी कि जो व्यापारी भावनगर अमरेली से सूरत व्यापार करने जाते हैं, उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वैसे में अगर इस तरह की बोट सेवा उपलब्ध हो जाती है, तो पैसेंजर को दिक्कतों का कम सामना करना पड़ेगा. इससे वो सुबह जाकर शाम को वापस आ सकते हैं.

रो-रो फेरी सर्विस में जो बोट रहेगी, उसमें 150 बड़े वाहनों की ढुलाई और करीब 1000 लोगों की यात्रा एक साथ होगी. भावनगर दहेज के बीच अगर सड़क के रास्ते कोई यात्रा करे तो 310 किमी की दूरी होती है, लेकिन समुद्र के रास्ते यह दूरी सिर्फ 31 किमी  की हो जाएगी, जिससे समय बचेगा और पेट्रोल भी. साथ ही सड़क हादसो में भी काफी कमी आएगी.

Advertisement

600 रुपया होगा किराया

घोघा टर्मिनल पूरी तरह कार्यरत होने के बाद गुजरात सरकार इसे घोघा से मुंबई और घोघा से हजीरा तक फेरी सर्विस चलाने का प्लानिंग कर रही है. ये पूरा प्रोजेक्ट गुजरात मेरिटाटम बोर्ड के जरिए तैयार हुआ है.

घोघा- दहेज फेरी सर्विस के लिएकॉन्ट्रैक्ट सौराष्ट्र एनवायरमेन्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिलहाल इस फेरी सर्विस का किराया 600 रुपया रखा गया है जिसके लिए

बाद में भावनगर से पिकप प्वाइंट, प्रीबुकिंग, ऑनलाइन बुकिंग को भी शुरू किया जाएगा.

पीएम भी करेंगे यात्रा

प्रधानमंत्री घोघा से दहेज तक की रो-रो फेरी सर्विस के जरिए यात्रा भी करेंगे. इसके बाद वह दहेज से वडोदरा हेलिकॉप्टर से जाएंगे और वहां एक बड़ी जनसभा को संबोधि‍त करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहा वाटर सप्लाई से लेकर रोड तक के 7 अलग-अलग प्रोजेक्ट का भूमि पूजन भी करेंगे.

Advertisement
Advertisement