गुजरात के साबरकांठा से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ लोग स्कूली बैग को उलटते दिख रहे हैं. जैसे ही बैग को उल्टा किया जाता है. उसमें से काले रंग का सांप फनफनाता हुआ बाहर निकलता दिखाई दे रहा है. सांप के बाहर निकलते ही वीडियो बना रहे लोग भागते हैं.
मामला हिम्मतनगर के अमरपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि छात्र जब बैग से कॉपी-किताब निकालने के लिए हाथ डाला, तो उसे बैग में किसी जीव का होने का एहसास हुआ. इसके बाद छात्र ने परिजनों को बताया कि बैग में कुछ है. इसके बाद परिजन बैग को लेकर बाहर आए. फिर लकड़ी के सहारे स्कूल बैग को खाली किया.
ये भी पढ़ें- Video: टशनबाजी में जहरीले कोबरा को Kiss कर रहा था युवक, सांप ने किया ये हाल
देखें वीडियो...
परिजनों ने घटनाक्रम को फोन में किया कैद
परिजनों ने जैसे ही स्कूल बैग को खाली किया, तो उसमें से काले रंग का सांप फनफनाता हुआ बाहर निकला. फिर सांप इधर-उधर जाने लगा. इस दौरान परिजनों में किसी ने इस घटनाक्रम को अपने फोन में कैद कर लिया. बताते चलें कि स्कूल बैग को लेकर विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों को भी जागरूक होना होगा. मानसून के मौसम में स्कूल बैग को जमीन के ऊपर रखना खतरनाक हो सकता है.
ये भी पढ़ें- बाइक पर बैठकर फुंफकार मारते कोबरा का Video, रेस्क्यू में छूटे टीम के पसीने