scorecardresearch
 

हाइवे पर ही डीजल लूटता था मध्य प्रदेश का गैंग, गुजरात पुलिस ने किया भंडाफोड़

कुछ महीनों से मध्यप्रदेश के मक्सी गांव के गैंग फिर से गुजरात में सक्रिय हो गया है. जो ट्रक से जबरन डीजल चोरी करके बेच देता था. यह डीजल चोर गैंग हंमेशा वासद नेशनल हाइवे टोल पर ही चोरी करता था.

Advertisement
X
गिरफ्तार डीजल चोर गैंग
गिरफ्तार डीजल चोर गैंग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मध्य प्रदेश के एक गांव का है यह गैंग
  • गैंग के पास से 875 लीटर डीजल बरामद

गुजरात में आणंद जिले की वासद पुलिस ने ऐसे गिरोह को गिरफ्त में लिया है, जो हाईवे पर पार्क किए हुए वाहनों से डीजल चोरी करता था. पुलिस ने गिरोह के पास घातक हथियार और डीजल के कैन बरामद किए हैं.

Advertisement

पिछले कुछ महीनों से मध्य प्रदेश के मक्सी गांव का गैंग फिर से गुजरात में सक्रिय था. जिसका एक ही काम था, डीजल चोरी करना. जहां पर भी ट्रकों की पार्किंग हो, वहां यह गैंग एक्टिव हो जाता था. यह डीजल चोर गैंग हमेशा वासद नेशनल हाइवे टोल पर चोरी करता था. यह गैंग वासद के अलावा तारापुर, वटामण, फेदरा, बगोदरा, धोलका, खेडा, नडियाद जैसे इलाकों में हाइवे पर पार्किंग में खड़े वाहन से डीजल चोरी करता था.

इसकी जानकारी बातमी पुलिस को मिली. पुलिस ने पांच दिन तक मॉनिटर करने के बाद वासद हाईवे से गैंग को पकड़ लिया. पुलिस की गिरफ्त में आए हुए सभी 6 शख्स मध्य प्रदेश के मक्सी गांव के हैं. पुलिस इन सभी को रिमांड में लेने की कार्रवाई कर रही है. यह गैंग पहले 2016 में सक्रिय हुआ था. उस वक्त भी वासद पुलिस ने मध्य प्रदेश के इसी गांव के गैंग को पकड़ा था. उस वक्त एक की गिरफ्तारी हुई थी और 4-5 लोग फरार हो गए थे. गांव के ज्यादातर गैंग डीजल चोरी करने में माहिर हैं.

Advertisement

वसाद पुलिस के अधिकारी पी.जे.परमार ने बताया कि ट्रक में 6 लोग हाईवे पर ड्राइवरों के साथ मारपीट कर वाहनों से डीजल निकाल रहे थे. ट्रक में तलाशी करने पर घातक हथियार, कैश और डीजल से भरे हुए 25 कैन मिले. सभी आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.

 

Advertisement
Advertisement