scorecardresearch
 

गुजरात: कच्छ में बिजली लाइन के विरोध में किसानों का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज 

कच्छ में खेत से बिजली की लाइन निकाले जाने का विरोध करना किसानों को महंगा पड़ गया. प्रदर्शन करने वाले किसानों पर पुलिस ने जमकर लाठियां चलाईं. इस दौरान किसानों को तितर ​बितर कर दिया गया. फिलहाल स्थिति ​नियंत्रण में है. 

Advertisement
X
कच्छ में बिजली लाइन के विरोध में किसानों का प्रदर्शन
कच्छ में बिजली लाइन के विरोध में किसानों का प्रदर्शन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खेत में बिजली लाइन डालने का विरोध
  • मार्ग जाम करने पर खदेड़े गए ​किसान 
  • निजी कंपनी की डाली जा रही विद्युत लाइन

गुजरात के कच्छ में किसानों ने सोमवार को उग्र प्रदर्शन किया. प्रदर्शन किसानों ने उनके खेतों से निकाली जाने वाली विद्युत लाइन के विरोध में किया. किसानों ने लखपत-नखत्राणा मार्ग जाम कर दिया,​ जिससे मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए किसानों को खदेड़ दिया. 

Advertisement

बीच सड़क पर खड़े किए ट्रैक्टर 

कच्छ के लखपत-नखत्राणा मार्ग पर किसानों ने सड़क के बीच ट्रैक्टर लगाकर मार्ग बंद कर दिया. इस दौरान महिलाओं के साथ किसान वहां प्रदर्शन करने लगे. किसानों द्वारा किए जाने वाले प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने किसानों को वहां से हटाने का प्रयास किया, तो मामला उग्र हो गया. इस दौरान पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया. अचानक लाठियां चलने से मौके पर भगदड़ मच गई. पुलिस ने किसी तरह स्थिति पर काबू पा लिया है. 

रास्ता किया साफ 

वहीं पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए भी कड़ी मशक्कत की. किसानों द्वारा जो ट्रैक्टर बीच सड़क पर खड़ा किया गया था, उसे पुलिस कर्मियों ने धक्का मारकर मार्ग से हटाया. 

इसलिए हुआ विरोध 

किसानों का कहना है कि बिना अनुमति के उनके खेतों में से बिजली की लाइन डाली जा रही है. निजी कंपनी की बिजली लाइन डालने में अड़चनें न हों इसके लिए निजी बिजली कंपनी को जेड प्लस जैसी सुरक्षा दी गई है. आज भारी पुलिसबल के साथ निजी कंपनी की बिजली की लाइन खेतों में से डालने के लिए पोल लगाने का काम शुरू किया गया, जिसका विरोध करने पर किसानों पर लाठियां चलाई गईं. किसानों का आरोप है कि राजकीय दबाव के कारण पुलिस का इतना बल निजी कंपनी के साथ है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement